मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून वापस आने जा रहा है। और इस बार का मानसून और भी रुद्र रूप में होगा। और बीते कुछ दिनों से इस चीज का पूरे प्रदेश को अंदेशा भी हो गया है। जगह जगह पर बारिश हो रही है और लगातार रूप से बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने अपनी ओर से चेतावनी भी जारी कर दी है। और सभी को सावधान रहने की भी सलाह दे दी है। उन्होंने कहा है कि एक बार फिर से प्रदेश में जगह जगह पर मूसलाधार बारिश होने जा रही है। और आने वाले एक हफ्ते तक बारिश से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
इन राज्यों में बारिश
और मध्य प्रदेश के पूर्वी छेत्र में बारिश का कहर और अधिक देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार जबलपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला सहित कई अन्य इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।और नर्मदा नदी में भी इस कारण बारिश का स्तर काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। और इस बढ़ते हुए जल स्तर की वजह से बांध के गेट को भी खोलना पड़ गया जिसके कारण अब कई इलाके बाढ़ ग्रसित होने का भी खतरा काफी बढ़ गया है। बीते सात दिनों में मध्य प्रदेश में जल स्तर में काफी वृद्धि देखने को मिली है।
रहना होगा सावधान
अभी के अनुसार बात की जाए तो फिलहाल पूरे राज्य में हालात थोड़े सामान्य बने हुए हैं। और अभी बारिश का स्तर भी सामान्य बना हुआ है जिसके कारण थोड़ी शांति है। पर मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने को कहा है। क्योंकि उनके अनुसार इस मौसम में कभी भी बदलाव हो सकता है। और एक बार फिर से कई इलाकों में भारी बारिश का मंजर आ सकता है। फिलहाल मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, बरेली होते हुए मणिपुर तक जा रही है, इससे पूर्वी मप्र में बारिश हो सकती है। हालांकि ये बारिश हल्की ही होगी