इन राज्यों में मानसून से पहले ही आई बरसात, भयंकर गर्मी से मिली राहत, जानिए कैसा रहेगा आज कल का मौसम

Follow Us

Kal ka Mausam : बीते मार्च के माह में मध्य भारत और पूर्वी भारत के कई सारे छेत्रों में भयंकर आंधी गरज के साथ साथ बरसात और ओले भी देखने को मिले थे। इस कारण से कई लोगों को तकलीफ हुई तो कुछ को राहत। और अब इन सभी इलाकों में मौसम काफी गर्म हो गया है और इसी कारण से वहां का तापमान भी काफी ऊपर जा चुका है। और लोगों को इससे फिलहाल काफी अधिक परेशानी हो रही है। और इसी लगातार बढ़ते हुए तापमान के मध्य मौसम विभाग ने एक बहुत ही अच्छी खबर लोगों के बीच पहुंचा दी है।

आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा ?

उन्होंने बताया है कि जल्दी ही देश के कई सारे इलाकों में मानसून के पहले की बरसात देखने को मिलने वाली है। और लोगों को इस बरसात के बाद गर्मी से काफी आराम मिलेगा। हालांकि कुछ लोगों को इस बात से दिक्कत हो सकती है और वो हैं किसान जिनको अपनी फसल का बारिश से बचाव करना होगा और उनको और उनकी फसलों को ले कर के मौसम विभाग ने एक अलर्ट भी जारी कर दिया है।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा?

आपको बता दें कि ये प्री-मॉनसून बरसात सबसे प्रथम मध्य भारतीय इलाकों जैसे कि विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आएगी। और इसके बाद ये बरसात की लहर हल्के हल्के पूर्व की तरफ चली जाएगी, जो ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की तरफ अपना मुख मोड़ेगी। और इसके बाद तेलंगाना के कई इलाकों में भी बरसात के आने की आस है। आपको बता दें कि ये बरसात का मंजर देश भर के कई इलाकों में आने वाली छह तारिक से शुरू हो सकता है।

कल का मौसम कैसा रहेगा?

और मौसम के ये हालत कम से कम आने वाले चार से ले कर के पांच दिनों तक चलने वाले हैं। और मौसम विभाग ने ये बताया है कि इस साल की प्रथम छमाही तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकतर इलाके जैसे कि मध्य, पूर्व और उत्तरी इलाकों में हल्की फुल्की प्री-मानसून बरसात और गरज के साथ बारिश आने की उम्मीद है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?

आपको बता दें कि इस बरसात से लोगों को इस धूप से और तपती जलती गर्मी से भी थोड़ी ठंडक मिलेगी। पर कई जगहों पर फिलहाल फसल की कटाई का समय है और वहां पर इस बे मौसम बारिश के कारण परेशानी हो सकती है। और अगर कोई सावधानी ना रखी जाए तो भारी नुकसान भी हो सकता है।