Aaj Kal ka Mausam: आने वाली है जबरदस्त ठंड और साथ में होगी बरसात, पड़ेगी दोहरी मार, जानिए आज कल का मौसम

Follow Us

IMD Alert Aaj ka Mausam आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा: मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उसके साथ ही साथ देश के कई और राज्यों में भी भारी बरसात आने वाली है। इस कारण से देश भर में सभी किसानों को सावधान रहने को कहा गया है। वरना इस बेमौसम बरसात से उनकी फसल को काफी नुकसान हो सकता है।

आज का मौसम कैसा रहेगा(Aaj ka Mausam kaisa rahega):

कहा ये जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण से ये परिस्थिति सामने आ रही है। और इस कारण से ही हिमालय के आस पास के इलाकों में काफी जल्दी मौसम तब्दील हो गया है। और देश भर में जल्द ही भारी बारिश देखने को मिलेगी।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा:

राजस्थान के निकट रहने वाले किसानों से ये कहा गया है कि वो लोग अपनी फसल जैसे कि गेहूं, ज्वार, और सरसों को जितनी हो सके उतनी जल्दी काट कर के हटा लें। वरना ये मौसम में बदलाव उनके लिए बड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है।

कल का मौसम कैसा रहेगा(Kal ka Mausam kaisa rahega):

और मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के किसानों को ये कहा है कि वो अपने खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था बना कर के रखें। ताकि बरसात के बाद पानी उनकी खेतों में जमा हो कर के उनको नुकसान ना करे। और उनको अपनी कटी फसलों को भी सुरक्षित करने को कहा गया है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में आने वाली तीन तारिक तक आंधी, तूफान, बारिश और ओलों की भी भारी आशंका जताई जा रही है। और मौसम में अचानक आई इस तब्दीली के कारण कुछ कदम नहीं लिए गए तो फसल बरबाद हो सकती है।