मौसम विभाग ने किया ऐलान, किसानों को भी चेतावनी, जानिए आज कल का मौसम

Follow Us

आज कल का मौसम कैसा रहेगा: देश भर में इन दिनों मौसम का हाल थोड़ा बदमिजाज है। भारत भर में आज कल भरपुर मात्रा में बरसात देखने को मिल रही है। जून के इस माह में भयानक गर्मी के साथ ही साथ उतनी ही बरसात भी देखने को मिलने वाली है। कई छेत्रों में हल्की फुल्की बरसात भी देखी गई है। और कई इलाकों में ओले और आंधी तूफान भी देखे गए हैं। कई इलाकों को बादलों ने घेर रखा हुआ है। और इन सब की बदौलत ठंडी हवाओं का भी एहसास कै जगह हो रहा है।

आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने ये बताया है कि आने वाले दो दिवस तक बिहार भर में मौसम कुछ इस प्रकार का ही बना रहने वाला है। और कई जगह पर इन दो दिनों में बिजली गिरेगी और भारी बारिश भी होगी। और इन सब के बीच लोगों को भारी तूफान और ओलों से भी बच कर के रहना होगा।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा?

और मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि आने वाले दो दिवस तक बिहार में सभी जगह तापमान सामान्य से थोड़ा कम ही बना हुआ रहेगा। हालांकि अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। और दो दिनों के बाद ही मौसम वापस से हल्का सामान्य होता हुआ दिखाई देगा।

कल का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने अपने अनुमान से ये भी बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी विदर्भ और उसके निकट के इलाकों में बन गया है और समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है। और ये झारखंड से ओडिशा की ओर सफर करते हुए उतरी तटीय आंधप्रदेश तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?

और वहीं एक द्रोणिका वायु का असातत्य दक्षिण तमिलनाडु से लेकर पश्चिमी विदर्भ और और आसपास के क्षेत्र में स्थित चक्रवाती परिसंचरण तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए इसके औसत समुद्र तल से 0.9 किमी बना हुआ है। और यही देश भर में लगातार हो रही बरसात का कारण बना हुआ है।