कहीं भयंकर गर्मी तो कहीं बारिश की फुहार, जानिए कैसा रहेगा कल का मौसम

Follow Us

आज कल का मौसम कैसा रहेगा:  हमारे देश के उत्तर पश्चिम हिस्से के राज्यों में आने वाले माह के पहले ही हफ्ते में बारिश और ओलावृष्टि के आसार दिखाई दे सकते हैं. और वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी इस आने वाले हफ्ते में बारिश के साथ ही साथ बर्फबारी भी हो सकती है। और कुछ इलाकों में ओले भी पड़ने वाले है. और वहीं मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर हीटवेव की भी जानकारी दी है और लोगों को गर्मी के प्रकोप से बच कर के रहने को कहा है।

आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल देश के उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कई विभिन्न जगहों पर इसका असर दिखाई देने वाला है। और तो और विदर्भ और उसके आस पास के जिलों को भी इससे बच कर रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने आगे बताया कि हमारे देश की राजधानी नई दिल्ली में भी आने वाले समय में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आस पास ही बना रहने वाला है।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा?

और इसके कारण से नई दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक बादल ही घिरे हुए होंगे और उसके ही साथ हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। आने वाले हफ्ते में दिल्ली में बारिश का ही मौसम बना रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ और राज्यों के मौसम की जनकारी दी जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आस पास ही बना रहने वाला है। और वहीं लखनऊ में भी आने वाले हफ्ते में बादल घिरे हुए होंगे और बरसात भी होगी।

कल का मौसम कैसा रहेगा?

वहीं बात की जाए गाजियाबाद की तो वहां का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री आने वाले हफ्ते में बना रहने वाला है। और तो और गाजियाबाद में आंधी तुफान और तेज बरसात का भी मंजर बन सकता है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?

और वहीं पहाड़ों के ओर के मौसम के बारे में बताएं तो वहां पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी आने वाले समय में होने वाली है. और तो और, पंजाब, हरियाणा, केरल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ इलाकों में भी बरसात होने वाली है. और तो और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी छेत्रों में भी बरसात हो सकती है।