IMD Alert Aaj Kal ka Mausam आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा: मौसम विभाग की हालिया जानकारी के अनुसार इस हफ्ते में देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया है कि इस बरसात के कारण उत्तर भारत में एक बार फिर से ठंड की वापसी होने जा रही है। और इसी के कारण से दिल्ली और महाराष्ट्र के इलाकों में आने वाले समय में बिजली के साथ ही साथ बारिश होगी और गर्जना भी देखने को मिलेगी।
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka Mausam kaisa rahega):
दिल्ली में इन दिनों ठंड बरकरार है और आने वाले कुछ दिनों तक ये ठंड बनी हुई रहेगी। वर्तमान में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री है जो सामान्य से थोड़ा कम है। दिल्ली में फिलहाल बादल मौजूद हैं और बारिश की काफी आशंका जताई गई है। ये बारिश 1 मार्च तक चलती रहेगी।
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा:
वहीं हिमाचल में भी ऐसा ही माहौल बना हुआ है। वहां पर येलो अलर्ट भी लगा दिया गया है। और साथ ही साथ ये जानकारी भी दी गई है कि आने वाली 1 तारिक तक बरसात जारी रहेगी। और राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बरसात होती ही रहेगी। और इसके साथ ही बिजली आंधी और तूफान भी आ सकता है।
कल का मौसम कैसा रहेगा (Kal ka Mausam kaisa rahega):
मौसम में अचानक आए इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ को कहा गया है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में भी आने वाले दो से चार दिनों तक इस कारण से थोड़ी बहुत बरसात होगी। और इसके साथ ही वहां का मौसम भी ठंडा होने वाला है। और तो और वहां पर बर्फबारी भी हो सकती है।
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?
वहीं जम्मू कश्मीर के जी कुछ इलाकों में ओले भी बरसते हुए दिखाई देंगे। और वहां आने वाली 3 तारिक तक आंधी तूफान भी होगी। और बर्फ के साथ ही साथ हल्की बारिश भी आने वाले कुछ दिनों तक होती हुई दिखाई देगी। और वहां का मौसम फिलहाल हल्का बिगड़ा हुआ ही होगा।