IMD Alert Aaj ka Mausam आज कल का मौसम कैसा रहेगा: बीते दो से तीन दिन में बिहार में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। और इसका सबसे अधिक प्रभाव वैशाली, भागलपुर और सारण जिले में देखने को मिला है। और यही कारण है कि फिलहाल बिहार में ठंड में कमी देखने को मिल नहीं रही है। और आने वाले कुछ दिनों में भी ऐसे ही बरसात के बने रहने की काफी अधिक संभावना है। पटना में इस बारिश का काफी भारी असर है।
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka Mausam kaisa rahega):
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई क्षेत्रों में सुबह से ले कर के शाम तक बादल आसमान को घेरे हुए रहेंगे। और शुक्रवार को इस मौसम के तापमान में सर्वाधिक बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसी प्रकार उत्तर बिहार में घना कोहरा बरकरार रहने वाला है। और ठंड बढ़ने से लोगों को धूप के दर्शन भी आने वाले दिनों में कम ही होने वाले हैं जिसका मुख्य कारण कोहरा रहेगा।
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा:
देश की राजधानी दिल्ली में भी बरसात देखी गई जिसके बाद वहां के मौसम में ठंडक का एहसास बढ़ गया। और वहां बिहार में भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ जहां किशनगंज, बक्सर, बाल्मीकिनगर के साथ 28 और जिलों में बरसात ने अपना असर दिखा दिया और ठंड में बढ़त देखी गई।
कल का मौसम कैसा रहेगा(Kal ka Mausam kaisa rahega):
मौसम विभाग ने बताया है कि पटना के साथ ही साथ बिहार के कुल मिला कर के 31 जिलों में बीते दिनों बरसात देखने को मिली है। इसमें वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, सारण और बक्सर का नाम शामिल है जहां 4 मिलीमीटर से अधिक वर्ष हुई है। और वहीं बाकी जगहों पर 4 मिलीमीटर से कम वर्षा देखी गई है। और इसी कारण से लगभग पुरे बिहार में ही अचानक से ठंड बढ़ गई है।
कल शाम का मौसम कैसा रहेगा, बारिश होगी?
पटना में बीती बुधवार की रात से ही ये बतसत का मंजर थमा नहीं है। और ये आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही चलते रहने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि पटना में 2 मिलीमीटर बरसात हुई है जो आगे चल कर के बढ़ सकती है। और तापमान में भी इसी कारण से कमी भी आई है।