कई राज्यों में बढ़ेगा तापमान, तो कहीं होगी भारी बरसात, जानिए आज कल का मौसम

Follow Us

आज कल का मौसम कैसा रहेगा: दो पश्चिमी विक्षोभ पिछले कुछ दिनों से देश के लगातार बदलते मौसम का कारण बने हुए हैं। और आने वाले हफ्ते में इनका असर उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में देखने को मिलने वाला है। कम प्रेशर का छेत्र तेलंगाना से ले कर के रायलसीमा और तो और तमिलनाडु और कोमोरिन क्षेत्र को भी घेरते हुए जाएगा। और वहीं एक ओर दूसरी ट्रफ रेखा ओडिशा से ले कर के आंध्र प्रदेश तक पसरी हुई होगी। 

आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा ?

आईएमडी ने बताया है कि आने वाले 2 दिवस के मध्य रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के साथ ही साथ केरल और माहे में तापमान ऊपर जाने वाला है। और एक अंदाजे के अनुसार सुबह के समय का मौसम रोजमर्रा से 2-3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा ही होने वाला है।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा ?

मौसम विभाग एक और रिपोर्ट सामने रखी है जिसके अनुसार आने वाली 10 मार्च से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बरसात का मंजर कपास आने वाला है। और इस वक्त के समय पहाड़ी इलाकों में भयानक बर्फ भी अपनी दस्तक देगी।

कल का मौसम कैसा रहेगा ?

इसके साथ ही साथ 11 से ले कर के 14 मार्च के मध्य जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बर्फ और बरसात दोनो आने वाली है। और वहीं 11 से 14 मार्च के मध्य उत्तराखंड में भी बर्फ और बरसात दोनो आने वाली है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी ?

और 12 से 14 मार्च के मध्य पंजाब के कई इलाकों में बरसात आने वाली है। और 13 और 14 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बरसात होगी। और आईमडी ने बताया है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बरसात होगी।