जून और जुलाई के महीनों में होगी और भयानक गर्मी, हर जगह पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए आज कल का मौसम 

Follow Us

आज कल का मौसम कैसा रहेगा: देश भर में सभी को होली के बाद से ही भयंकर गर्मी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि इन दिनों दिन बादिन तेजी से तापमान में बढ़त देखी जा रही है। अभी के समय की बात कि जाए तो फिलहाल मौसम सामान्य ही नजर आ रहा है लेकिन मौसम विभाग ने ये कहा है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में जबरदस्त बढ़त देखी जाने वाली है। जहां तक बात कि जाए अधिकतम तापमान की तो लखनऊ से ले कर के बरेली और आगरा, मेरठ, शाहजहांपुर के साथ ही साथ झांसी सहित बाकी कई सारे जिलों में ये 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक देखा गया है।

आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा?

कई सारे जिलों जिलों में होली के पूर्व ही रविवार से सोमवार तक के मध्य इस अधिकतम तापमान में और बढ़ावा आने वाला है। और बात की जाए होली वाले दिन के तापमान की तो उस दिन भी अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जाएगा। हालांकि तेज हवाओं के चलने से रात के समय में मौसम थोड़ा ठंडा जरूर हो सकता है। जहां तक बात है मार्च के मौसम की तो आपको बता दें कि इस माह मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और तापमान ज्यादा उपर नहीं जाएगा। पर अप्रैल के आते ही पहले ही हफ्ते में लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो जाएगा।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा?

दोपहर के वक्त में गर्मी बहुत बढ़नी शुरू हो जाएगी और लोगों का घर से बाहर जाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं रात के समय में लोगों को ठंडी हवाएं थोड़ी राहत दे सकती है। वहीं होली के दिन के मौसम अपना शुष्क मिजाज बरकरार रखेगा। जिसके बाद से आने वाले हफ्ते में धीरे धीरे ये तापमान ऊपर की ओर जाता हुआ दिखाई देगा। मौसम विभाग ने होली वाले दिन के मौसम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि देश भर के पश्चिमी छोर से ले कर के पूर्वी इलाके तक में मौसम शुष्क ही बना हुआ रहने वाला है। और ये मौसम उसके अगले दिन भी समान ही रहने वाला है और कोई अधिक बदलाव हमें देखने को नहीं मिलने वाला है।

कल का मौसम कैसा रहेगा?

नोएडा व गाजियाबाद के छेत्रों में मौसम हल्का बदला हुआ रहने वाला है। और इस दिन थोड़ी बहुत आपको बारिश भी देखने को मिल सकती है। जिस कारण से तापमान हल्का ठंड भी हो सकता है। वहीं बात की जाए 27 मई की तारिक की तो इस दिन पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी में आसमान बिलकुल साफ रहने वाला है। और वहीं 27 मई को पश्चिमी व पूर्वी भाग में मौसम शुष्क रहने वाला है। जिसके बाद आने वाले 28 मई को यूपी में मौसम सामान्य ही रहने वाला है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?

और मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा, ना ही बरसात होगी और ना ही हमें आंधी तूफान देखने को मिलने वाला है। जिसके बाद 29 मई को मौसम एकदम शुष्क रहेगा। इस सब के बीच अधिकतम तापमान में धीरे धीरे बढ़त होगी और आने वाले रविवार के दिन ये तापमान सबसे अधिक होगा।