इन राज्यों में कैसा होगा आज का मौसम, जानिए कैसा रहेगा इस हफ्ते आपके शहर का हाल

Follow Us

पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब हर जगह देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर और उसके आस पास के इलाकों में मौसम में काफी कमी देखने को मिली है। और मैदानी क्षेत्रों में ठंड काफी अधिक हो गई है। और तो और दिल्ली में अब कोहरा भी देखने को मिल रहा है। उधर दक्षिण भारत में भी लगातार बरसात देखी जा रही है। और तो और मौसम विभाग ने कई राज्यों से बारिश के इस मौसम में सावधान रहने को भी कहा है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले एक हफ्ते तक मौसम इस प्रकार का ही बना रहेगा।

मौसम की जानकारी 

और आने वाले पूरे एक हफ्ते तक ढूंढ ही ढूंढ छाई रहने वाली है। और सर्द हवाओं में भी बढ़त देखी जाएगी जिससे देश भर में तापमान भी और नीचे चला जाएगा। दिल्ली एनसीआर में हालांकि धूप के दर्शन हो रहे हैं पर ठंड अभी भी वैसी की वैसी ही बरकरार है। और इस ठंड के कारण ही दिल्ली का तापमान एक डिग्री कम देखा गया। जहां न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री था और वहीं अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री बताया गया। और मौसम विभाग ने इस मौसम के बदलाव का भी खुलासा कर दिया है।

मौसम विभाग 

मौसम विभाग ने अपनी तरफ से दी हुई जानकारी में कहा है कि, “एक निम्न दवाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और आसपास के छेत्रों के निकट डिप्रेशन के तौर पर बदल गया है, जिसके पश्चात ये ये आने वाले 24 घंटों में एक गहरे डिप्रेसन में तब्दील हो जाएगा, जिसके बाद आने वाले 24 घंटों में ये चक्रवाती तूफान में भी बदल जाएगा”। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को आने वाले एक हफ्ते तक तमिलनाडु के कई जिलों तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, चेन्नई, तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्नियाकुमारी में अलग-अलग जगहों पर हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की काफी संभावना भी बताई है।