IMD Alert kal ka Mausam कल का मौसम कैसा रहेगा: आने वाली 25 तारिक से ले कर के 28 तारिक तक हिमालय और उसके आस पास के इलाकों में भारी बर्फ की आशंका है और साथ ही साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई इलाकों में बारिश होती रहेगी। वहीं आईएमडी ने कोहरे और शीतलहर की भी बात कही है। पर न्यूनतम तापमान में दो डिग्री बढ़त की भी बात सामने आई है ।
आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj ka Mausam kaisa rahega):
आज का मौसम की बात की जाए तो आज घना कोहरा होगा और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश और उनसे सटे आस पास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहने वाला है। वहीं दिल्ली में भी कई इलाकों में भी घना कोहरा बना रहेगा। और बिहार में भी कल लोहों को ऐसे ही हालातों का सामना करना होगा। वहीं मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में ऐसा ही कोहरे का माहौल बना होगा। और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कोहरा बरकरार रहेगा। और पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश में कड़ी शीतलहर देखने को मिलने वाली है।
आज शाम का मौसम कैसा रहेगा:
वहीं आज शाम का मौसम की बात की जाए तो आईएमडी ने बताया है कि शाम के समय में भी न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। पर आने वाले दो दिनों में ये मौसम हल्का बदल सकता है और मौसम में दो डिग्री का इजाफा देखने को मिल सकता है जिससे ठंड में थोड़ी राहत होगी। वहीं बिहार के कई इलाकों में शीतलहर भी चलती हुई दिखाई देने को मिलेगी वहीं उत्तराखंड, rajasthan और उसके आस पास के इलाकों में भी कुछ ऐसा ही माहौल बना हुआ रहेगा।
कल का मौसम कैसा रहेगा(Kal ka Mausam kaisa rahega):
कल के मौसम की बात की जाए तो कल दिल्ली समेत उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कश्मीर, उत्तराखंड व यूपी सहित उसके आस पास के इलाकों में कोहरा और शीत लहर का हाहाकार मचा हुआ रहेगा। आने वाले कुछ दिनों तक इन राज्यों में कोहरा ही बना रहेगा। और वहीं हिमाचल प्रदेश और उसके आस पास के इलाकों में बारिश और बर्फ बारी का सितम जारी रहेगा। और वहीं कश्मीर के भी कई इलाकों में भयानक शीट लहर जारी रहेगी। और तापमान पांच डिग्री से भी कम होगा।
कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आने वाले दो से तीन दिन तक बारिश होगी और बर्फबारी भी होगी। वहीं रविवार को भी राज्य के अलग अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश होगी। और उसके साथ ही साथ शिमला, मनाली और धर्मशाला में भी बारिश देखने को मिलेगी। और यही कारण है कि इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलने वाली है।