3 राज्यों में फिर से होगी बारिश, जानिए कल का मौसम कैसा रहेगा

Follow Us

आज का मौसम / कल का मौसम : भारत भर में इस ठंड के मौसम में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है और देश के कई राज्यों में घनघोर वर्षा देखने को मिल रही है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है, और कहा है कि आने वाले हफ्ते में यहां लगातार बारिश होगी। उन्होंने आगे बताया है कि पश्चिम के तटीय इलाकों में आने वाले हफ्ते में खूब बारिश होगी।

आज का मौसम कैसा रहेगा (aaj ka mausam kaisa rahega ) ? 

और इन इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक मानसून का भयंकर प्रभाव देखने को मिलने वाला है। और आगे उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में अभी बारिश कम देखने को मिली है अब वहां भी बारिश जल्द ही अपना रौद्र रूप दिखाने जा रही है। और अब उन इलाकों में भी भयानक बारिश देखने को मिलने वाली है।

कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)?

खबर के अनुसार राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में फिलहाल बरसात काफी कम देखने को मिली है। जो कि अब आने वाले हफ्ते में बदल जाने वाला है, और अब आने वाले हफ्ते में यहां भी धुआंधार बारिश होने जा रही है। उत्तर पश्चिम भारत के भी कई इलाकों में मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। और उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्से में भी इस हफ्ते हमें काफी बारिश देखने को मिलने वाली है।

मौसम विभाग की जानकारी

और जिन राज्यों में अभी तक बारिश थोड़ी कम देखने को मिली है वहां भी बारिश अब अपनी सारी कसर पूरी कर देगी। पश्चिम भारत के गोवा, कोंकण और मुंबई के एक हिस्से में भी काफी भारी बारिश होने वाली है। और आने वाले दस दिन भारत के लगभग हर एक इलाके में भारी बारिश पड़ने की काफी आशंका जताई जा रही है।

और मध्य प्रदेश में भी काफी मूसलाधार वर्षा देखने को मिलने वाली है। और तो और गुजरात में भी आने वाले दो दिन काफी भारी होने वाले हैं। वहीं अगर बात की जाए पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश की तो यहां भी कल हमें काफी भारी बारिश देखने को मिलने वाली है। और ये बारिश काफी अधिक मात्रा में काफी अधिक समय तक हमें देखने को मिलने वाली है ।