Kal ka Mausam: इन राज्यों में होगी बरसात, फरवरी में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए कल का मौसम

Follow Us

IMD Alert Aaj ka Mausam आज का मौसम/ कल का मौसम कैसा रहेगा: इस साल का ठंड का मौसम काफी सूखा सूखा ही गुजरा है। जहां कई इलाकों में दिसंबर से ले कर के जनवरी तक के समय काल में बारिश देखी जाती थी वहां इस साल बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। कश्मीर में हर साल दिसंबर से ले कर के जनवरी तक के माह में बारिश हो जाती थी पर इस साल बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। और वहीं यूपी और बिहार, झारखंड, बंगाल में भी काफी काम बारिश हुई खास कर जनवरी के आखिरी दिनों में जब आम तौर पर बारिश की उम्मीद की जाती है। और मौसम विभाग ने हाल ही में इसको ले कर के एक ज़रूरी बात कही है।

आज का मौसम कैसा रहेगा(Aaj ka Mausam kaisa rahega):

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों से बर्फबारी का मंजर देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण से ऐसा हो रहा है। और आने वाले 1 फरवरी से ले कर के 7 फरवरी तक बरसात का मंजर देखने को मिलेगा। और आने वाले सात दिनों तक सभी पहाड़ी इलाकों में अच्छी खासी मात्रा में बरसात लगातार होगी।

आज शाम का मौसम कैसा रहेगा:

बढ़ते हुए कोहरे के कारण से यातायात प्रभावित हो सकता है। और ट्रेन के यात्रा में दिक्कत देखने को मिलने वाली है। जैसे कि ट्रेन कैंसल या फिर डिले हो सकती है। और हवाई यात्रा में कुछ भी इसका कुछ प्रभाव दिखाई दे सकता है। और वहीं इस कोहरे का सबसे अधिक असर दिल्ली में होता हुई दिखाई दे रहा है। पर आपको सर्दी से राहत भी मिलने वाली है और ठंड में कमी दिखाई देने वाली है।

कल का मौसम कैसा रहेगा(Kal ka Mausam kaisa rahega):

वहीं कश्मीर में बर्फबारी आरंभ होने जा रही है और ये एक दो दिनों तक जारी रहने वाली है। और वहीं इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में एक दो दिन तक बरसात देखी जाने वाली है। और दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में बरसात देखने को मिलने जा रही है। और पंजाब और हरियाणा में इन सब के साथ तेज हवाएं भी देखने को मिलेंगी। और कुछ पहाड़ी इलाकों में कीच दिन बर्फबारी देखने को मिलने वाली है।

कल का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी?

बरसात तो देश भर में आने वाले सात से दस दिनों तक रुक रुक कर के देखने को मिलते वाली है। पर इस बारिश से मौसम में ठंड बढ़ती हुई दिखाई नहीं देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में देश भर में कुल मिला कर के दो से ले कर के चार डिग्री तक का फर्क हो सजता है जो कुछ खास नहीं होगा। और इससे आपको बढ़ती हुई ठंड का एहसास नहीं होने वाला है।