Weather Today: कोहरे की वजह से मौसम विभाग ने जारी किए एलर्ट, जानिए कल का मौसम कैसा रहेगा

Follow Us

Weather Update Today: भारत के अलग अलग शहरों में अब ठंडी ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बिलकुल बदल सा ही दिया है. फिलहाल तो उत्तर प्रदेश के कई सारे इलाकों में ठंड में काफी अधिक इजाफा देखा गया है. हालांकि दिन के समय में धूप जरूर निकल सी रही है. पर, हवा के लगातार रूप से चलने के वजह से उसके तेवर काफी नरम दिखाई दे रहे है. और शाम होते से ही मौसम अपनी करवट बदलने लग रहा है. और शीतलहर के कारण से न्यूनतम तापमान में  भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.

आज का मौसम (aaj ka mausam kaisa rahega ) ? 

लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, कुशीनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, झांसी, आगरा के साथ कई और जनपदों और तराई इलाकों में बीते बुधवार सुबह का आरंभ ही कोहरे के साथ हुआ. और बीती रात के बाद से ही मौसम बिल्कुल बदलने सा लगा, और इसके पश्चात सुबह कोहरे ने उसका असर दिखलाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी के समय में मौसम बिलकुल शुष्क सा बना हुआ है.

कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega)?

और आने वाले कुछ दिनों में भी इसी प्रकार का मौसम रहने की आशंका है. इसके साथ ही साथ मौसम विभाग ने अब घने कोहरे को ले करभी भी एक अलर्ट जारी कर दिया है. और खास रूप से दो दिन यानी आज और कल कोहरा अधिक प्रभावी रहेगा. प्रदेश में 18 और 19 दिसंबर को घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.

मौसम विभाग की जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को पश्चिमी यूपी के उत्तरी भागों, तराई क्षेत्रों में कोहरे की वजह से सतह की दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर तक रहने वाली है. और पूर्वी उत्तर के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा बना होगा. और इस कारण से दृश्यता यहां भी 50 मीटर से 199 मीटर रहने की आशंका है. 18 दिसंबर को भी यही स्थिति बनी होगी. इसके बाद 18 और 19 दिसंबर को प्रदेश में एक या दो जगहों पर घना कोहरा बना होगा. और वहीं 19 और 20 दिसंबर को मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना होगा.