Indian Railway : देश में हर दिन लाखों लोग एक जगह से दुसरे जगह सफर (Journey) करते है. जिसमें अधिकतर लोग रेल का सहारा लेते है| रेल को भारत (India) की जिवन रेखा भी कहा जाता है. इसलिए रेलवे भी अपने यात्रियों के लिए कइ प्रकार की सुविधाओ (Facility) का ख्याल रखती है. वहीं बता दें की भारतीय रेल (Indian Railway) महिलाओं (Women) के कई अन्य प्रकार की सुविधा देती है. इतना ही नहीं उन्हें अधिक फायदा भी मिलता है| भारत के हर ट्रेन (Train) में महिलाओं के लिए आराक्षित (reserved) कुछ सीटें (Seat) हर कोच (Coach) में होती है| इतना ही रेलवे द्वारा महिलाओं को एक खास प्रकार की सुविधा भी दी जाती है.
आपको बता दें की भारतीय रेलवे द्वारा महिलाओं की दि जा रही इस खास सुविधा के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. दरअसल रेलवे द्वारा महिलाओं को दि जा रही खास सुविधा आरक्षित सीट देने से ही तालुक रखती है. बता दें की कोई महीला ट्रेन में अकेले सफर कर रही है तो उन्हें रेलवे द्वारा रिजर्वेशन देते समय खास बात का ध्यान रखा जाता है?
जोनें IRCTC के जरीए टिकट बूक करने पर मिलेगी सुविधा
दरअसल कोई भी महिला IRCTC या रेलवे की अधिकारी वेबसाईट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करती है. तो उसे कभी भी उस कम्पार्टमेंट में सीट नहीं दी जाती है जहां पर केवल पुरुष यात्री यात्रा कर रहें हों. आपको बता दें की रिजर्वेशन के एक कम्पार्टमेंट में 6 सीट मौजुद होती हैं. अगर उस 6 सीट में से 5 पर पुरुष है तो बची एक सीट महिला को नही दि जाती हैं. दरअसल महिला को उसी कम्पार्टमेंट में सीट दी जाती है जिसमें कम से कम एक महिला यात्रा कर रही हो।
जानें महिलाओं की खास सुविधा के बारे में
आपको बता दें की महिला की उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो उसे लोवर बर्थ ही दी जाती है. दरअसल रेलवे की ये सुविधा महिला, बुजुर्ग और विकलांगों के लिए उपलब्ध रहती है. अगर किसी कीरण वर्त अपर बर्थ बुक हो चुकी है तो TTE से बात करके अपना बर्थ बदलवा सकती है। इतना ही नही अगर किसी महिला की आयु 58 वर्ष से अधिक है, तो उन्हें 50 प्रतिशत की छुट दि जाती है.