Redmi 13C: Xiaomi ने लॉन्च कर दिया नया सबसे सस्ता 5G समार्टफोन. कीमत देख उड़ जाएंगे होश

Follow Us

Xiaomi Launch New Mobile: आपको बता दें की Redmi ने अबतक का सबसे नया बजट वाला स्मार्टफोन लॉन्च (Smart Phone Launch) किया है. जिसका नाम Redmi 13C रखा है. दरअसल यें फोन आपको 4G और 5G दोनो वेरियंट में लॉन्च किया है. आपको बता दे की यह स्मार्टफोन  को मिलेगी Xiaomi के आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर मिलेगा. कंपनी C सिरीज में पहला 5G वाला फोन लॉन्च किया है.

दरअसल कंपनी का ये 5G स्मार्ट फोन अब तक सबसे सस्ता मोबाइल है. यह फोन 4G और 5G दोनो वेरियंट में देखने को मिलेगा. Redmi का फोन भारत में लोग काफी पसंद करते है. क्योंकी यह फोन काफी बेहतर और स्टिइलिस होते है. और कम बजट में आ जाते है.

redmi (2)

यहां देखें Redmi 13C के 4G की कीमत

आपको बता दे की इस फोन को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है यें तीनों कॉन्फिग्रेशन 4G वेरीयंट में उपलब्ध है. इस फोन की स्टोरेज की बात करे तो यें 4GB RAM+128GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है इसकी कीमत की बात करे क्रमश: 7,999 8,999 और 10,499 रुपये की कीमत रखी गई है. इतना ही नही इसका 5G वेरीयंट भी तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है.

redmi (1)

जानें Redmi 13C के 5G की कीमत

आपको बता दें की कंपनी ने यह फोन 3 वेरियंट में उपलब्ध कराया है 4GB RAM वेरिएंट वाला फोन 9,999 रुपये 6GB RAM वाला की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है वही अगर बात करे 8 GB RAM वाले वरिएंट की तो इसकी कीमत 13,499 रुपये रखा गई है.

redmi (3)

जानें Redmi 13C के फिचर्स

अगर बात करे Redmi 13C के 4G और 5G के वेरीएंट में तो दोनो में काफी अंतर हैं. और दोनो ही वेरिएंट के फोन मे ज्यादा अन्तर देखने को नही मिलेगा. आपको बता दे की 4G के फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है वही 5G के स्मार्ट फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. दोनो फोन में ही 90Hz को रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट .देखने को मिलेगा.