WhatsApp लाया नया फीचर: WhatsApp आज के समय में बातचीत का एक बहुत जरुरी साधन बन गया है। आज के समय में हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। बच्चे से ले कर के उनके मां बाप तक। और आज कल ऑफिस में बात से ले कर स्कूल की जानकारी तक के लिए लोग व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं। और इसी कारण से अपनी सुविधाओं को और अच्छा करने के लिए व्हाट्सएप एक नया फीचर ला रहा है।
Favourite chat फिल्टर
व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम है Favourite chat फिल्टर। इस फिल्टर की मदद से अब आप अपने पसंदीदा लोगों को एक अलग चैट में रख सकेंगे ताकि आप उनसे बिना किसी दिक्कत के बिना दूसरों के मैसेज से डिस्टर्ब हुए आसानी से बात कर सकें। और ये पहले की तरह तीन चैट तक सीमित नहीं होगा।
ऐसा करेगा काम
हाल ही में इसे एक beta testing में देखा गया था जहां पर से इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त की गई। ये नया फीचर unread message की तरह ही काम करता है जहां पर आपको आपके favourite chats यानी कि अपने पसंदीदा message को सबसे उपर रखने की सुविधा दी जाएगी जिससे कि वो आपके बाकी मैसेज में गुम ना हो जाएं।
क्या मिलेगी सुविधा
व्हाट्सएप ने ये बताया है कि कस्टमर को इससे ये सुविधा मिलेगी कि उनको व्हाट्सएप चलाना और सुविधाजनक लगने लगेगा। और इसके साथ ही आप अपने हिसाब से भी काफी नए बदलाव कर सकेंगे जिससे आपके लिए मैसेज करना और उनको पढ़ना और आसान हो जाएगा। इसे जल्द ही सभी फोन में लाने की तैयारी की जा रही है।
बढ़ेगी प्राइवेसी
रिपोर्ट में ये बताया गया है कि इस नए फीचर के साथ ही साथ व्हाट्सएप और भी नई चीजों पर काम कर रही है। जिसमें से एक आपकी प्राइवेसी को भी बेहतर करना है। जिस पर फिलहाल व्हाट्सएप काम कर रहा है। और जिसके बाद से व्हाट्सएप पर आपकी प्राइवेसी और अच्छी हो जाएगी।