Jio और Airtel की बढ़ी मुश्किले! अब ये कंपनी भी लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ता 5G नेटवर्क

Follow Us

Vi On 5G : देश में दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनिया (Telecom Company) है। जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) इन दोनो के करोड़ो यूजर्स (Users) है। आपको बता दें कि जियो के लगभग 44 करोड़ यूजर्स है तो वही एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक है। दोनो ही कंपनिया (Company) देश में 5G की सर्विस दे रही है। हांलाकी देश में अब तिसरी कंपनी ने भी 5G देने का ऐलान कर दिया है जी हां Vodafone Idea(VI)  देश की तीसरी ऐसी कंपनी है जिसके करोड़ो यूजर्स है। दरअसल VI अब अपना 3G सर्विस को बन्द करने का एलान कर दिया है। और कंपनी अपने 4G कवरेज को बेहतर करने की कोशीश कर रहा है।

दरअसल VI के चीफ एग्जीक्यूटिव अक्षय मूंदड़ा ने साफ किया है की कंपनी अपना 5G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए vRAN और ORAN जैसा तकनीकों का इस्तेमाल करेगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वीआई देश का पहला ऐसा टेलिकॉम कंपनी है जो घाटे में चल रही है।

vi net

जानें कब मिलेगी VI ग्राहकों को 5G की सर्विस (Service)

दरअसल कंपनी के चीफ ने यह साफ कर दिया की VI के यूजर्स को 2024 के अंत तक 5G  का लाभ उठा सकेंगे बता दें कि भारत के लगभग 17 राज्यों में 5जी का स्पेक्ट्रम आवंटन हासील कर लिया है। केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजगुरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम), पश्चिम बंगाल शामिल हैं। आपको बता दें कि मुम्बई औऱ पूणे में कुछ यूजर्स पहले से ही वीआई का 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे है।

देखें VI का रिचार्ज प्लान (Plan)

आपको बता दें कि Jio और Airtel से पिछे रहने और घाटे में चलने के बवाजुद वीआई अपने ग्राहकों को कम बजट मे एक बेहतर ऑफर दे रहा है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में दो नए बेहतर ऑफर प्लान निकाले है। साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो और डिजनी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आपको बता दे कि देश में VI के लगभग 228 मिलियन यूजर्स है।