Toyota Innova Hycross flex fuel: टोयोटा (Toyota) एक जापानी कंपनी (Japanese company) है। जिसे भारत में खुब पसंद कियो जाता है। दरअसल भारत के छोटे बड़े सभी नेताओ की पहली पसंद टोयोटा ही होती है। आपको बता दें कि टोयोटा ने दिल्ली के प्रगती मौदान में चल रहे एक्सपो (Expo) में अपनी एक कार को शोकेस किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ये कार पेट्रोल से नही बल्की इथेनॉल और बिजली से चलने वाली पहली हाइब्रिड कार (hybrid Car) बनाई है। बता दें कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को शोकेस किया गया है। ये देश की पहली कार बनने वाली है जो इथेनॉल के साथ बिजली से भी चलेगी। इसमें सबसे बड़ी बात ये है की दरअसल टोयोटा ने इस कार को भारत में ही बनाया है। हांलाकी इस एकस्पो में मारुती ने भी अपनी कार वैगन आर को फ्लेक्स फ्युल में पेस किया है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस बनी हुई है।
हांलाकी टोयोटा की ये कार 60 फिसदी बिजली से चलेगी तो वही 40 फिसदी इथेनॉल उर्चा लेगी आफको बता दें कि इस कार में 2.0 लीटर का एक दमदार इंजन देखने को मिलता है। जो की 0 से 100 की स्पीट मात्र 8 सेकेंड में तय कर लेती है।
देखें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का कलर (Toyota Innova Hycross Color)
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के कलर की बात करें तो आपको इसमें सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस ब्लैकिश अगेहा फ्लेक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्लक्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटेलिक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटेलिक देखने को मिलता है. जो की बेहद रही खुबशुरत देखने में लगता है। अगर इस के ग्राउंड क्लि यरेंस की बात करें तो आपको इसमें 185 मिलीमीटर दिया जाता है।
जानें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के फिचर्स (Toyota Innova Hycross Feature)
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस फ्लेक्स फ्युल के फिचर्स की बात बात करें तो आपको इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ट्विन 10-इंच रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, के साथ आपको कार में वेंटिलेटेड सीटें के साथ ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और टोयोटा ने अपने इस कार में पैनोरमिक सनरुफ दिया है। जो की इस कार को काफी बेहतरिन बनाता है। कार में आपको 360 कैमेरा भी दिया गया है। इस कार में सुरक्षा हेतु 6 एयर बैग के साथ फ्रंट और रियर में सेंसर भी दिया गया है। यह एक फुल लोडेड कार है।