OnePlus को मिट्टी में मिलाने के लिए Tecno ने निकाला धांसू फोन, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

Follow Us

Tecno Camon 30 Series Launched in MWC 2024:  देश में कई सारे स्मार्टफोन (Smart Phone) की कंपनीया है., जो की अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक फोन (Phone) लॉन्च करती रहती है। इसी बीच टेक्नो ने भी एक नया स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। दरअसल टेक्नो कंपनी (Tecno Company) ने कुछ दिन पहले ही Pova 6 Pro का शानदार गेमिंग (Gaming) वाला स्मार्टफोन को लॉन्च किया था लेकीन MWC 2024 के दौरान टेक्नो ने Canon 30 सीरीज के 4 स्मार्टफोन को पेश किया है. आपको इस सीरीज में Tecno Camon 30, Tecno Camon 30 5G, Tecno Camon 30 Pro 5G और Tecno Camon 30 Premier देखने को मिलेगा जो की लोगों को काफी आकर्षीत करेगा।

आपको बता दें कि टेक्नो का ये फ्यूचिरिस्टिक डिवाइसेज भारतीय बाजार में जल्द ही देखने को मिलने वाला है। हालांकी अभी इस फोन की कीमत का कोई खुलासा नही हुआ है।

Bharat Fast

यहां देखें Tecno Camon 30pro और Camon 30 Premier  के बारें में

दरअसल आपको ये दोनो स्मार्टफोन एक जैसे फीचर्स के साथ आते है। इन दोनों फोन में आपको 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। हालांकी ये देखने OnePlus12 सीरीज की तरह दिखता है। उसी के तरह इस फोन के बैक में सर्कुलर डिजाइन वाला कैमरा दिया गया है जिसमें 3 कैमरे दिए गए है। आपको बता दें की इस सीरीज के Pro वाले वेरिएंट में आपको LTPO का फीचर नही दिया गया है, जबकी Premier वाला वर्जन LTPO के साथ आता है।

 

इन दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आपको Ultra 4nm का चिपसेट भी देखने को मिलता है। इस सीरीज के Pro वाले वेरिएंट में आपको 8GB RAM, और 256GB स्टोरेज देखने को मिलता है, जबकी Premier में 12GB RAM के साथ 512GB का स्टोरेज दिया गया है। दरअसल इन दोनो ही स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ इसमें 70W का फास्ट चार्जींग फीचर भी दिया गया है। इनमें Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 काम करता है।

जानें  Camon 30pro और Camon 30 Premier कैमरा के बारें में

इन दोनों स्मार्टफोन में आपको इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हालांकी दोनो ही फोन में आपको Sony का 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, OIS फीचर के साथ दिया गया है। तो वही 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल रहा है। लेकीन Pro वेरिएंट में आपको 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है, जबकी प्रीमियम मॉडल में 50MP का आपको पेरीस्कोप कैमरा 60x हाइब्रिड Zoom फीचर के साथ दिया गया है। जो की इस को सबसे बेहतर बनाता है।

यहां देखें Tecno Camon 30 4G,  Camon 30 5G के बारें में

आपको बता दें कि ये दोनो ही मोबाइल में 6.78 Inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। हालांकी इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। साथ ही इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आपको इसमें 70W का फास्ट चार्जींग दी गई है। दरअसल ये दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड है।

इनके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 7020 दिया गया है, जबकी 4G वाले वेरिएंट में MediaTek Helio G99 देखने को मिलता है। इनके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको इन दोनों ही फोन के बैक में 50MP का कैमरा दिया गया है, साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI सेंसर दिया गया है। हालांकी ये दोनो फोन में 8GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज देखने को मिलता है।