भूल से भी ना करे ये काम! TRAI ने भारत के सभी मोबाइल यूजर्स को दी सख्त चेतावनी

Follow Us

TRAI Update: हाल ही के दिनों में मोबाइल यूजर्स (Mobile Phone Users) के पास ऐसी कॉल (Call) आ रहे हैं जिसमें लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दी जा रही है बता दे जहां से कॉल की जा रही है वो खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) के कर्मचारी (Employee) या उससे संबंधित एजेंसी (Agency) का सदस्य बता रहे हैं जिसको लेकर सरकारी एजेंसी (government agency) TRAI ने जानकारी दी है

Trai Warning

TRAI ने बताया है की एजेंसी की तरफ से किसी को कोई कॉल नहीं की जा रही है और ना ही उन्होंने किसी को ऐसा करने को बोला है उन्होंने कहा है की ये कॉल स्केमर्स द्वारा लोगो को की जा रही है कृपया इनसे सावधान रहें।

trai.

TRAI ने शेयर किया पोस्ट (Post)

आपको बता दें TRAI ने X प्लेटफॉर्म के माध्यम से पोस्ट शेयर किया है और उसमें एक प्रेस रिलीज भी शेयर की है जिसमे TRAI के नाम पर हो रहे इस फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है। TRAI के सेक्रेटरी वी रघुनंदन ने कहा ट्राई के टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रिफसेस रेगुलेशन 2018 के अनुसार, सर्विस प्रोवाइडर फ्रॉड मैसेज और कॉल करने वाले नंबर के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं और साथ ही विक्टिम इसके लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर जाकर कंप्लेन कर सकते हैं।

कैसे बढ़े फ्रॉड के केस

आपको बताते चलें की हाल ही के दिनों में साइबर फ्रॉड के केस बढ़ रहे हैं स्कैमर लोगों को चूना लगाने के लिए तरह-तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें लोगो को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दी जा रही है और स्काइप वीडियो कॉल ज्वाइन करने के लिए कहा जा रहा है जिसको लेकर सरकारी एजेंसी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है की ऐसी फ्रॉड कॉल से सावधान रहे यह फ्रॉड कॉल स्कैमर द्वारा की जा रही है