Royal Enfield First Flex Fuel Bike: भारतीय युवाओ की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट (Bullet) है। दरअसल युवा इस बाईक (Bike) को काफी पसंद करते है। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड का पसंद करते है तो आपको लिए एक खूशखबरी है। दरअसल लोग इस बाईक के माइलेज (Mileage) से काफी परेशान रहते है। तो अब उन्हें माइलेज की टेंशन लेने की कोई अवश्यकता नही है। क्योंकी रॉयल एनफील्ड ने 1फरवरी 2024 को फ्लैक्स फ्यूल (Flex Fuel) से चलने वाली पहली बाईक को शोकेस किया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली के प्रगती मैदान में चल रही भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024) पेश किया है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350 को फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली मोटरसाईकल से पर्दा उठाया है। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को पहले वाले मॉडल से अलग दिखाने के लिएकुछ बदलाव भी किए है जो इसे काफी बेहतर बनाते है। इस नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको ग्रीन और रेड कलर स्कीम की स्किम दि गई है जो इसे काफी अलग बनाती है।
जानें फ्लैक्स फ्यूल (Flex Fuel) के बारे में
आपको बता दें की अब भारतीय बजार में पेट्रोल-डीजल के अलवा अब सभी कंपनीयां ग्रीन एनर्जी के साथ-साथ इथेनॉल सेभी चलने वाले वाहनो को पेश कर रही है। इसी बीच भारतीय कुपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक बाईक को पेश किया है जो फ्लैक्स फ्यूल से चलेगी, बता दे कि फ्लैक्स फ्यूल पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण से बनाया जाता है। आपको बता दें कि ये पेट्रोल से काफी सस्ता और ज्यादा माइलेज प्रदान करता है।
जानें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत (Price)
भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के एक्स शोरुम की कीमत की बात करे तो ये लगभग 1.90 लाख रुपये के करीब आता है। तो वही ये बाईक आपको ऑन रोड 2.21 रुपये पडेगा। दरअसल इस बुलेट में आपको 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया है जो की 20.2PS पर 27 NM जनेरेट करता है। इस बाईक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके माईलेज की बात करें तो ये आपको 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माईलेज देता है।