Renault Jogger: भारतीय बाजार में रोजाना कोई ना कोई गाड़ी लॉन्च (Launch) होती रहती है। दरअसल आज हम जिस गाड़ी के बारे में बताने जा रहे है. जो की मार्केट (Market) में आते ही धुम मचा देगी। बता दें कि रेनॉल्ट की जॉगर भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है. दरअसल ये गाड़ी इस साल 2024 में 7 सीटर से साथ आएगी हालांकी रेनॉल्ट की जॉगर में आपको खास फिचर्स देखने को भी मिलेंगे.
इस गाड़ी के फीचर्स (Features) की बात करें तो आप इस गाड़ी में बड़ा सा टच स्क्रीन का एंटरटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा साथ ही इस कार में आपको क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटनिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पैड जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी को कस्टमर के जरुरत अनुसार सारे फिचर्स दिए गए है।
देखें रेनॉल्ट जॉगर (Renault Jogger) के फिचर्स (Features)
रेनॉल्ट की इस गाड़ी के बारे में बात करें तो आपको इस गाड़ी के अंदर आपको EBS, EBD देखने को मिल जाएगा साथ ही इस कार में आपको 7 एयरबैग दिया गया है। साथ ही कार में 160 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिलता है। हालांकी आप इस कार का बूट स्पेस बढ़ा भी सकते है। दरअसल आपको इस कार में मैक्सिमम बूट स्पेस 2085 लीटर तक देखने को मिलता है।
Renault Jogger का कैसा है Engine
Renault Jogger की इंजन की बात करें तो आपको ये तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है। पहला इंजन आपको 1 लीटर का टर्बो चार्ज 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो की 110 हॉर्सपावर प्रोड्यूस करता है। जो की 200 न्यूटन मीटर का टार्क प्रॉड्यूस करता है। साथ ही आपको दुसरा इंजन 1 लीटर 3 सिलेंडर का दिया गया है। जो की आपको CNG या नॉन CNG दोनों मे ला सकते है। आपको बता दें कि CNG के इस इंजन में आपको 99 हॉर्स पावर के साथ 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क देखने को मिलता है।
जानें रेनॉल्ट जॉगर (Renault Jogger) का माइलेज (Mileage)
दरअसल आपको ये गाड़ी फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आता है। इस कार में आपको 50 लीटर के फ्यूल टैंक दिया गया है. इस कार के माइलेज की बात करें तो आपको इसमें 22 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा।
देखें रेनॉल्ट जॉगर (Renault Jogger) की कीमत (Price)
रेनॉल्ट जॉगर (Renault Jogger) की कीमत की बात करें तो ये भारत में अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासे नही किए गए है। हालांकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबीक यह दावा किया जा रहा है की इस कार की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 8 लाख से लेकर 14 लाख के करीब हो सकती है।
जानें (Renault Jogger) कब होगी लॉन्च (Launch)
(Renault Jogger) के बारें में बात किया जाए तो अभी तक Renault की ओर कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Renault Jogger को साल 2024 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।