Smartphone: अगर आप रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। रियलमी स्मार्टफोन (Realme SmartPhone) पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। अमेजन (Amazon) और रियलमी की ऑफिशल साइट पर चल रही, रियलमी सेल में बजट स्मार्टफोन से लेकर मिड रेंज तक के फोन भारी छूट (Bumper Discount) के साथ मिल रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस मॉडल पर मिल रही, कितने रुपए की छूट, तो बने रहिये हमारे साथ। सेल का यह बंपर फायदा केवल 30 नवंबर तक ही उठाया जा सकता है।
जैसा कि आपको बताया (Realme Narzo) की Week Sale का आगाज हो चुका है। अमेजन और रियलमी की साइट पर चल रही इस रियलमी सेल में बजट स्मार्टफोन से लेकर मिड रेंज तक के फोन आप Huge Discount के साथ काफी किफायतों में पा सकते हैं। सेल के दौरान आपके पास स्मार्टफोन पर 4 हज़ार तक बचाने का शानदार मौका है। रियलमी Narzo की यह Sale 22 नवंबर को चालू हुई है, और 30 नवंबर तक इसकी अवधी पूर्ण होगी। जिसके बीच आप स्मार्टफोन पर चल रहे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट? आईए जानते हैं।
Realme Narzo 60 Pro 5G Price in India, जानिए कीमत
इस रियलमी मोबाइल के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के अलावा 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 4 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि डिस्काउंट लगाने पर आपका फोन की कीमत 4 हजार रुपये कम हो जाएगी। डिस्काउंट का बेनिफिट मिलने के बाद यह फोन आपको 19,999 से लेकर 22,999 तक का मिल जाएगा। यह फोन आपको 67 वोट फास्ट चार्ज और 5 हजार MAH बैटरी के साथ मिलेगा।
Realme Narzo 60 5G Price in India; जानिए रेट
इस मिड रेंज स्मार्टफोन के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 2 हज़ार रुपए के कूपन डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। कूपन अप्लाई करने के बाद इस फोन को आप 15,999 और 17,999 रुपये तक में परचेस कर सकते हैं। 33 वोट फास्ट चार्ज के साथ इस फोन में आपको 5000 MAH की बैटरी मिलेगी।
Realme Narzo N53 Price in India; देखिए Cost
इस बजट स्मार्टफोन के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी 2 हजार रुपये का कूपन जारी किया गया है। पेमेंट पेज पर 2 हजार का कूपन अप्लाई करने पर आपको डिस्काउंट मिल जाएगा। डिस्काउंट मिलने के बाद यह बजट फोन आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा। इसके खास फीचर्स में आपको 5000 MAH की बैटरी दी जाएगी , जो 33 वोट सुपरवूक फास्ट चार्ज करेगी