अब सिर्फ एक रुपए में जला सकेंगे एक यूनिट बिजली, मार्केट में आया पतंजलि सोलर पैनल, जानिए कीमत

Follow Us

Patanjali Solar Energy Battery : अब आप मात्र एक रुपए के खर्च में बिजली जला सकते हैं क्योंकि अब बाजार में पतंजलि का सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी आ गया है। पतंजलि रोजाना रूप से ऐसी चीज बाजार में लाता रहता है जो आप घर में आसानी से उपयोग कर सकते हैं और जिनकी आपको रोज की जिंदगी में जरूरत है। और इस बार उन्होंने ये बैटरी और इन्वर्टर लाया है। तो आइए जानते हैं क्या है इस पतंजलि सोलर पैनल बैटरी (Patanjali Solar Energy Battery) और इन्वर्टर की खूबियां और इसे किस दाम पर बाजार में उतारा गया है।

क्या है आपकी जरूरत 

आपको सबसे पहले ये देखना है कि आपके घर के लिए 1 किलोवाट का सिस्टम सही होगा या नहीं। आपको बता दें कि एक किलोवाट के सिस्टम से चार से पांच यूनिट बिजली बनती है। अगर ऐसे में आपकी बिजली की खपत चार से पांच यूनिट ही है तो आप ये सिस्टम लें वरना आप पतंजलि का दूसरा कोई सिस्टम लगवा सकते हैं। आपको बता दें कि आप पतंजलि के एक किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए दो तरह के इन्वर्टर उपयोग कर सकते हैं।

Patanjali Solar Panel लगवाने का खर्च 

आपको बता दें कि ये सिस्टम लगाते समय हमको बैटरी, इन्वर्टर के साथ और कुछ चीजें भी चाहिए। सबसे पहले आपको सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड लेने होंगे। उसके बाद आपको पूरे सिस्टम और डीसी अर्थिंग के लिए तार लेने होंगे। आपको बता दें कि सब चीजों को मिला कर के आपको ये पूरा सिस्टम लगाने का खर्च 60 हजार से ले कर के 90 हजार तक का आ जाएगा। जिसमें बैटरी का चयन करना आप पर निर्भर करता है।

दो तरह के इन्वर्टर 

पतंजलि के इस सिस्टम में आप दो तरह के इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं। इन दोनो की खूबियां और जरूरत दोनो अलग अलग है। आपको देखना है कि आपको क्या जरूरत है और उस हिसाब से आप इन्वर्टर का चुनाव कर सकते हैं। पहला है Patanjali P1850 Solar Inverter, इस पतंजलि इनवर्टर पर आप 1 किलोवाट के सोलर पैनल लगवा सकते हैं पर लोड मात्र 700 बाट तक ही चल सकता है। और वहीं दूसरा है Patanjali P1250 Solar Inverter जिसपर आप 1 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं।

Patanjali Solar Panel की क्या है कीमत 

इसकी कीमत की बात की जाए तो चोटी पतंजलि बैटरी की कीमत मात्र दस हजार रुपए की है, जो सौ एम्पीयर की होती है। वहीं अगर बड़े बैकअप की बैट्री की बात की जाए तो डेढ़ सौ एम्पीयर की बैकअप की बैटरी आपको पंद्रह हजार रूपए में मिल जाएगी। इसके बाद आती है दो सौ एम्पीयर की बैटरी जो बीस हजार रुपए की कीमत में आती है।