लॉन्च के बाद OnePlus 12 सीरीज के फोन की कीमत घटी! यहां से खरीदें सबसे सस्ते में

Follow Us

OnePlus 12 Series: OnePlus की कंपनी (Company) का फोन लोगो को काफी पसंद आता है। दरअसल OnePlus अपने ग्राहकों के लिए एक सा बढ़कर नए फिचर्स वाला स्मार्टफोन (Smart Phone) लॉन्च करता रहता है। बता दें कि OnePlus ने पिछले ही महीन एक फ्लैगशिप (Flagship) स्मार्टफोन सीरीज (Series) को मार्केट (Market) में उतारा है। केवल एक महीने बाद ही इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर जाकर सस्ते दामों पर खरिद सकते है। आपको बता दें कि इस फोन पर अच्छा डिस्काउंट (Discount) ऑफर (Offer) मिल रहा है। साथ आप इसे नो-कॉस्ट EMI के जरिए भी खरिद सकते है।

दरअसल OnePlus 12 सीरीज के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर एक्सचेंज (Exchange) भी चल रहा है। जिसका लाभ उठा कर OnePlus 12 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सस्ते दामों पर खरिद सकते है। आपको बता दें कि इस सीरीज में दो स्मार्ट फोन आते है। OnePlus 12 और OnePlus 12R आपको इन दोनो फोन पर डिस्कॉउंट देखने को मिल रहा है।

Bharat Fast

जानें OnePlus का ऑफर (Offer)

दरअसल इन दोनो फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर डिस्कॉउंट देखने को मिल रहा है। OnePlus 12 के दो वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद है। 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में आता है। इस वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत की बात करें 64,999 रुपये रखा गया है। हालांकी इस फोन पर 2000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो वही OnePlus 12R को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन की कीमत की बात करें ये फोन 39,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन आपको इस फोन पर भी 1500 रुपये तक का का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है। दरअसल आपको ये सारे ऑफर Amazon पर देखने को मिलेगा।

देखें OnePlus के फिचर्स (Features)

OnePlus 12 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फिचर्स की बात करें तो आपको इसमें 6.8 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। तो वही OnePlus 12R में आपको 1.5K का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। इन दोनो ही फोन में 4500 निट्स सपोर्ट करता है। दोनो ही फोन में 120Hz का रिफ्रश रेट देखने को मिल रहा है।इतना ही नही यो फोन ही 16GB RAM और 512GB तक का स्टोरेज बढ़ा सकते है।