बिजली की जरूरत नहीं, शरीर की गर्मी से चार्ज होगा मोबाइल! IIT मंडी ने खोज निकाला नया उपाय

Follow Us

IIT Mandi Researchers: आज के जमानें में रोजाना नई नई तकनीको का खोज किया जा रहा है। जिससे हमारी जिवन में सारा काम सरलता पुर्वक हो। इसी बीच आईआईटी मंडी (IIT Mandi) के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा उपकरण बनाया है। जो की लोगो को काफी काम आ सकता है। बता दें कि इस उपकरण के माध्यम से अब आप को बिजली (Electricity) की समस्या से निजाआत मिल जाएगी दरअसल हम जिस नए उपकरण की बात कर रहे है। वो एक थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर  है। जो की मानव शरीर की गर्मी से बिजली पैदा करेगा।

आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के प्रयोगों में किया जा सकता है। हांलाकी थर्मोन्यूक्लियर सामग्री के बारें में संस्थान के द्वारा साल 2023 में ही घोषणा कर दी गई थी लेकिन इसे अब जर्मानी के वैज्ञानिक पत्रिका एंजवेन्टे केमी ने इसे प्रकाशित कर दिया है। आपको बता दें कि आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय सोनी ने एक्स (ट्वीटर) पर एक पोस्ट साझा की और उसमें ये जानकारी दी गई है की थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर कैसे काम करता है।

यहां देखें कैसे काम करता है थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर (thermoelectric generator)

आपको बता दें कि थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर मानव के शरिर की गर्मी से बिजली प्रदान करेगा। दरअसल ये उपकर्ण मानव के शरिर को छुते ही चार्ज होना शुरु हो जाएगा जिसके बाद ये किसी भी इलेक्ट्रॉनिक समान को चार्ज कर सकता है। दरअसल डॉ. सोनी ने ये साफ कर दिया है की थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेटर से आपक किसी भी लचीले या कम बिजली वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को असानी से चार्ज कर सकते है। उन्होंने ने बताया की आप इसके माध्यम से मोबाइल फोन को असानी से चार्ज कर सकते है।