Maruti Suzuki ने Tata, Mahindra की फिर बढ़ाई परेशानी, लॉन्च करने जा रही सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार

Follow Us

Maruti Suzuki Car Update: 2024 भारत (India) मोबिलिटी एक्सपो (Mobility Expo) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई कार वेगनर फ्लेक्स फ्यूल ( Wagon R flex fuel) को अनविल किया है। इस कार में खास बात यह है कि यह पेट्रोल और CNG से भी कम खर्च में दौड़ेगी। तो आइए इस कर के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

मारुति सुजुकी (Maruti Suruki) ने अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार वेगनर (WagonR) के फ्लेक्स फ्यूल को अनविल किया है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने इस नई कार को 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो (2024 Bharat Mobility Expo) में लॉन्च किया है। 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पहली बार इस कार को देखा गया था। यह भारत की पहली मांस मार्केट फ्लेक्स फ्यूल कार होगी जिसे आप इस साल के अंत तक सड़कों पर देख सकेंगे। मारुति वेगनर को एथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल के लिए फिर से तैयार किया गया और यह एमिशन को कम करने में मदद करेगा।

maruti suzuki wagon r flex fuel front

जानें कैसी है कार (Wagon R flex fuel Car)

हालांकि, इस नई कार का बाहरी हिस्सा मानक वेगनर से बदला तो नहीं है लेकिन फ्लेक्स फ्यूल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इंजन पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का नॉर्मल एपिरेटेड 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करेगा।

देखें बाजार में कब आएगी कार (Wagon R flex fuel Car)

इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पॉवरट्रेन को एथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल के लिए तैयार किया गया है। यह वेगनआर कार पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगी और यह भी उम्मीद कर सकते हैं कि यह गैसोलीन संचालित वेगनआर कार के समान ही प्रदर्शन करेगी। यह भी उम्मीद है कि वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल कार का वेरिएंट 2025 तक बिक्री पर आ जाएगा इसकी कीमत मानक वेरिएंट की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है लेकिन आपको बता दें यह भारत की पहली मास मार्केट फ्लेक्स फ्यूल कार होगी