Maruti Suzuki Offer: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की बात करें तो अपने ग्राहको (Customer) के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर (Offer) लाती रहती है। दरअसल लोगों को मारुती की गाड़ीया काफी ज्यादा पसंद करते है। आपको बता दें की मारुती की दो ऐसी गाड़ी है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। इसी बीच मारुती ने एक बड़ा फैसला किया है. जिससे ग्राहकों को काफी ज्यादा फयदा होने वाला है।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी आपनी गाड़ी वैगनआर के उपर एक धामाकेदार ऑफर लेकर आई है. दरअलस भारत के CDS जवानो के लिए मारुती सुजुकी ने एक बड़ी घोषणा की है। बता दें कि देश की सेवा करने वाले जवानो को कार पर भारी छुट देने का एलान कर दिया है। मारुती अपनी गाड़ी पर 1.12 लाख रुपये का भारी छुट देगी।
जानें मारुति वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon r) के फीचर्स
मारुती के वैगनआर के फिचर्स की बात करें तो आपको इसमें नेविगेशन के साथ आपको 7 इंच की एक बड़ी डिसप्ले देखने को मिलेगी आपको इस कार में 2 एयरबैग भी दिया गया है। इस कार में पार्कींग सेंसर के साथ एबीएस दिया गया है। अगर आप गाड़ी चलाते वक्त गाना सुनने के शौकीन है तो आपको इसमें 4 स्पीकर दिया गया है। जो आपके सफर को काफी अच्छा बनाता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
यहां देखें वैगनआर (Wagon R Milage) का माइलेज
मारुती सुजुकी वैगनआर की बात करें तो आपको इसमें VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर का एक दमदार इंजन देखने को मिलता है। दरअसल ये इंजन 3 सिलेंडर में आता है। तो वही इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलता है जो की 4 सिलेंडर के साथ आता है। आपको बता दें कि 3 सिलेंडर वाले इंजन का माइलेज करीब 25.19 kmpl है., तो वही 1.2-लीटर में आपको 24.43 का माइलेज देखने को मिलता है। अगर आप वैगनआर को CNG वैरिएंट में लेते है तो आपको 34.05 किमी/किग्रा तक देखने को मिल सकता है।