KIA ने बढ़ाई Mahindra, Tata की टेंशन! लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Follow Us

KIA Launch New Electric Car: किया ने अपनी एक नई(Kia Ray EV Car)  कर को कंपनी के द्वारा ग्लोबल मार्केट में साल 2023 में लॉन्च (Launch) किया गया था दरअसल किया कंपनी साउथ कोरिया की कार कंपनी है। बता दें कि इस ईवी कार को अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हालांकि किया कि इस नई कार का डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल वेरियंट वाले मॉडल (Model) से मिलता जुलता है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की डिमांड को देखते हुए किया कंपनी ने अपनी किया रे ईवी को भारतीय बाजार में पेश किया है। दरअसल यह कार उन लोगों के लिए काफी लाभदायक हो सकती है जो कम बजट में इलेक्ट्रिक लेवल की मिनी कार खरीदने का सोच रहे हैं आपको बता दें कि किया ने अपनी इस कार को मारुति सुजुकी की ऑटो से भी कम बजट में पेश किया है और यह टाटा नैनो से छोटी कार है।

Bharat Fast

जानें कितने समय में होगी फुल चार्ज (Kia Ray EV Car Full Charge)

आपको बता दें की किया कि इस ईवी कार में 7 किलोवाट का ऑप्शन पोर्टेबल चार्जर दिया गया है. जिसके कारण कार की बैटरी को चार्ज होने में थोड़ा वक्त लगेगा। बता दें कि यह कार लगभग 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी हालांकि इसमें आप किया का 150 किलो वाट का फास्ट चार्जर का उपयोग करके आप 30 मिनट में 10% से लेकर 70% तक चार्ज कर सकते हैं। किया अपनी इस इलेक्ट्रिक कर में 17.3 kWh की बैटरी दी है. आपको बता दें की कंपनी ने 2 लाख किलोमीटर तथा 10 साल बैटरी की गारंटी ली है इससे ग्राहकों को यह सुविधा होगी कि अगर बैटरी समय से पहले खराब होती है तो उन्हें ₹1 भी लगाने की आवश्यकता नहीं है। यह सारा खर्च कंपनी खुद उठेगी

जाने कितने कलर के साथ लॉन्च हुई कार 

किया ने अपनी इस कार को 6 आकर्षित रंगों के साथ पेश किया है इसके सभी रंग काफी आकर्षित दिखते हैं बता दे की स्मोक ब्लू कलर, लाइट ग्रे,  ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मौजूद है। इसके साथ ही कार के अंदर आपके फ्लैट फोल्डिंग सीट, इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लिवर दी गई है दरअसल फ्लैट फोल्डिंग सीट के कारण कार की केबीन में जगह को बढ़ाने के लिए काफी मदद मिलता है।