किआ ने लॉन्च की टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 200 KM, किमत सिर्फ इतनी

Follow Us

Kia Ray EV Car: दक्षिण कोरिया की कंपनी (Company) किआ (KIA) ने अपने ग्राहकों (Customer) के लिए एक मिनी कर बनाई है। बता दें की टाटा नैनो (Tata Nano) और मारुति सुजुकी आल्टो (Maruti Suzuki Alto)  से भी या छोटी कार है. किआ ने अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक कार बनाया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक किआ (Electric KIA) को ग्लोबल मार्केट में अगस्त 2023 में उतार दिया था.

वही किआ इसे अब बिक्री करने के लिए भारत में भी पेश कर रही है. किआ मोटर्स ने अपने कंफर्ट और कंपैक्ट साइज और कुशल डिजाइन के लिए काफी जानी जाती है किआ ने अपने इस मिनी कार का नाम किआ रे ईवी रखा है, किआ ने इसमें कई महत्वपूर्ण अपडेट किया हैं

Kia Ray EV Car
Kia Ray EV Car

 

जानें किआ रे ईवी का डिजाइन और उसकी कीमत (Kia Ray EV Car)

दरअसल दक्षिण कोरिया कंपनी किआ ने एक मिनी कंपैक्ट ईवी कार बनाई है बता दें कि इस कार को अर्बन ड्राइविंग को फोकस करते हुए बनाया गया है. तो वही इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल वेरिएंट वाले कार से मिलता जुलता है। ये कार उन लोगों को काफी पसंद आएगी जो कम बजट में एक एंट्री लेवल में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 17.27 लाख रुपए तक रखी गई है

यहां देखें कितने कलर में लॉन्च हुई किआ रे ईवी

किआ रे ईवी इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इसे 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसमें नया स्मोक ब्लू कलर भी ऑप्शन शामिल हुआ है। तो वहीं कार के इंटीरियर को दो कलर ऑप्शन में दिया गया है कंपनी ने इंटीरियर को ग्रे और ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया है इस गाड़ी के इंटीरियर में 10.25 इंच का एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. वही फ्लैट फोल्डिंग सीट कार के केबिन में स्पेस को बढ़ाने में मदद करती है।