Airtel की उड़ी नींद, Jio ने 30 दिन के लिए फ्रि किया सबकुछ

Follow Us

Jio Fiber New plan Update: अगर आप भी रोजाना अनलिमिटेड डाटा (Unlimited data) का लाभ उठाना चाहते हैं. और डेली लिमिटेड (Daily Limited) उत्तर के परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो जिओ फाइबर (Jio Fiber) आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए बेस्ट ऑप्शन (best Option) लेकर आ रहा है. जी हां अब आप भी घर हो या ऑफिस (Office) फ्री वाई-फाई (Free Wifi) लगवा सकते हैं, और इसके प्लान (Plan) भी केवल 399 प्रति रुपए माह से शुरू किए गया है। कैसे आप फ्री में इंस्टॉल (Free Install) कर सकते हैं, और फास्ट इंटरनेट स्पीड (Fast speed internet) का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप अपने घर या ऑफिस में जिओ फाइबर फ्री में इंस्टॉल करवाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको postpaid सेवा की आवश्यकता होगी. जिसमें आपको 6 महीने के लिए एक साथ रिचार्ज करवाना होगा और प्रीपेड यूजर्स से इंस्टॉलेशन के वक्त ₹1500 एक्स्ट्रा लिए जाएंगे जो केवल वाईफाई की खर्च के सिक्योरिटी के तौर पर लिया जाएगा। आपको बता दे 6 महीने का रिचार्ज एक साथ करने पर पोस्टपेड प्लान के साथ कोई इंस्टॉलेशन फीस नहीं लगेगा।

jio

मात्र इतने के रिचार्ज पर मिलेगा सबकुछ

जहां कंपनी के ब्रांडबैंड सेवा के सब्सक्रिप्शन के लिए मंत्री तौर पर आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि आप इसमें 30 MBPS से 1GBPS तक की स्पीड वाले प्लांस को अलग-अलग भुगतान के साथ एक्टिव कर सकते हैं लेकिन 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए आपको 399 वाला प्लान ही एक्टिव करवाना होगा क्योंकि इसमें आपको OTT बेनिफिट्स और कई सारे फायदे के साथ मिलेगा।

यहां से करें पता

बता दे इस ब्रांडबैंड के प्लान की कीमत में जीएसटी नहीं शामिल है इसलिए आपको 18% जीएसटी का भी भुगतान करना होगा ।जियो एयर फाइबर की बुकिंग आप ऑनलाइन मोड से भी की जा सकती है। जिसके लिए आपको 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देना होगा। साथ ही www.jio.com पर क्लिक करना होगा। या आप चाहे तो जियो एयर फाइबर को जियो स्टोर्स से भी खरीदा सकते है ।