Airtel-VI को टक्कर! Jio ने Free इंटरनेट, कॉल का किया ऐलान, ऐसे उठाए फायदा

Follow Us

Jio Launch New Family Offers: जियो (Jio) भारत देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company)  है. जियो लगभग पूरे भारत में 44 करोड़ से अधिक यूजर्स (Users) है. दरअसल जबसे एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्रि (Telecom Industry) में कदम रखा तभी से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक तगड़े ऑफर ला रही है. दरअसल एलन मस्क में सैटेलाईट फास्ट इंटरनेट देने की घोषना की है साथ ही सैटेलाईट भी लॉन्च कर दिया है. तो फिर भारतीय कंपनी जियो (Jio Company) पिछे थोड़ी ही रहने वाली है. डियो की तरफ से सैटेलाईट पर काम चल रहा है. लेकिन इसी बीच जियो एक तगड़ा ऑफर प्लान लेकर आई है. जिसमें आपको फ्री इंटरनेट के साथ कॉलिग की सुविधा दि जा रही है.

jio (5)

यहां देखें 996 रुपये वाले Family Plan के बारे में

आपको बता दें कि जियो ने मात्र 996 रुपये में एक प्लान लॉन्च किया है. जिसमें आपको कई प्रकार की सुविधा मिलती है. इसकी खास बात ये है कि आपको सिर्फ एक सिम के लिए भुगतान करनी पड़ती है. और आप इसमें 3 सिम कार्ड को Add-On कर सकते है. आप अगर इस ऑफर को एक सिम कार्ड के तौर पर देखे तो आपको महज 249 रुपये की लागत पड़ती है. 30 दिनों के लिए. आपको 115 GB डेटा के साथ Netflix और Amazon Prime की सुविधा भी मिल रही है।

जानें 897 रुपये वाले Family Plan के बारे में

आप अगर जियो के इस ऑफर के तहत रिचार्ज करते है तो आपको 879 रुपये खर्च करने होंगें आपको इस रिचार्ज के साथ आपको 110GB डाटा दिया जाएगा। अगर आप इसमें 299 रुपये महिने का एक सिम कार्ड का बिल भुगतान करते है तो आपको 3 सिम कार्ड मिलेंगे जिसमें आप Calling, Data का आनंद उठा सकते है.

जानें 798 रुपये वाले Family Plan के बारे में

दरअसल आप 798 रुपये का रिचार्ज करते है तो आपको इसमें कई प्रकार की सुविधा मिलती है. हालांकी इसमें आप केवल दो ही नम्बर उपयोग कर सकते है. दरअसल आपको इसमें 105GB तक का डाटा मिलता है. बता दें की आपको इसमें एक नंबर के लिए 399 रुपये चुकाने पड़ते है. आपको बता दें कि ये ऑफर ऐसे यूजर्स के लिए है जो कम कीमत पर बेहतर ऑफर की तलाश में रहते है. उनके लिए एक सुनहरा मौका है।