Reliance JIO: जियो भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी (Telecom company) है. अगर हम बात करे इस कंपनी के यूजर की तो लगभग पूरे भारत में 44 करोड़ लोग जियो के यूजर है. इसलिए कंपनी अक्सर अपने ग्राहकों (Customer) को लुभाने के लिए एक से बढ़कर रिचार्ज प्लान (Recharge Plane) लाती रहती हैं. आपको बता दें की कंपनी मे सितंबर में ही जियो एयरफाईबर लॉन्च (Jio AirFiber Launch) किया है. अब कंपनी एयरफाईबर (AirFiber) के रिचार्ज के लिए एक बेहद ही किफायती प्लान लेकर आई है.
दरअसल जियो कंपनी अपने जियो एयरफाईबर ग्राहकों (Jio AirFiber Customer) के लिए बेहद की कम दामों में एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान लेकर आई है. जियो इस बार मात्र 401 रुपये में अपने ग्राहकों को 1TB डेटा दे रही हैं.
जियो फाइबर (Jio Fiber) के नए प्लान का डिटेल
जियो ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोफा दिया है. मात्र 401 रुपये में 1TB डेटा दे रही है यानी 401 रुपये में 1000 जीबी डेटा ऑफर किया है. आपको बता के जियो का ये ऑपर डेटा बुस्टर प्लान है.दरअसल इस प्लान के लिए आपको पहलें जियो एयरफाइबर का आपको ये 599 प्लान लेना होगा.और अगर मैक्स प्लान की बात करे तो यह 1499 रुपये से शुरु होगा.
यहां देखें जियो एयरफाइबर के सारे प्लान
आपको बता दें की जियो एयरफाइबर के रेगुलर रिचार्ज प्लान में तीन शामील है. जिनकी किमत इस प्रकार है, 599 रुपये, फिर 899 रुपये, और 1,199 रुपये है. वही अगर हम जियो एयरफाइबर के मैक्स रिचार्ज प्लान की बात करे तो 1,499 रुपये 2,499 रुपये और 3,999 रुपये रखी गई है.
आपको बता दें की जियो एयरफाइबर के सभी यूजर्स को सभी रिचार्ज प्लान के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल और सभी प्रकार के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलता है.