Jio & Airtel Recharge Update: अगर आप भी रिचार्ज (Recharge) करा कर थक चुके है तो यह खबर के लिए है, हम यहां जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के एक खास प्लान (Plane) के बारे में बताने जा रहे है. दरअसल यें दोनो प्लान 90 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है. हालांकी दोनों प्लान कीमत के साथ मिलने वाली शुविधा भी अलग-अलग है. जियो के 90 दिन वैलेडिटी वाले प्लान की बात करे तो इसकी कीमत 749 रुपये रखी गई है. तो वही एयरटेल के 90 दिनो वाले प्लान की कीमत की बात करें तो इसका मुल्य 779 रुपया रखा गया है. तो चलिए जानतें है कौन सा प्लान बेहतर है.
जियो (Jio) का 749 वाला प्लान
दरअसल जियो के 749 वाले इस प्रिपेड प्लान की बात करें तो यह 90 दिनों वैलेडिटी के साथ आता है. जिसमें आपको 180GB डेटा दिया जाता है. जो आपको रोजाना 2GB मिलेगा, साथ ही अनलिमीटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जाता है इसके साथ ही आपको इसमें JIo Tv, Jio Cinema, Jio Security के साथ और Jio एप्स का सब्सक्रिप्शन शामील है.
जानें एयरटेल (Airtel) का 779 का प्लान
एयरटेल के इस प्लान की बात करें तो आपको यह प्लान 779 रुपये के प्रिपेड प्लान के साथ 90 दिनो के लिए आता है. दरअसल इस प्लान मे उपभोक्ता रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 100 Sms प्रतिदिन मिलता है, साथ ही अनलिमीटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. हालांकी एयरचेल के इस प्लान में यूजर्स को एक तगड़ा बेनिफिट मिलता है। बता दें की FASTtag पर 100 रुपये का कैश बैक साथ ही 3 महीने के लिए अपोलो सर्किल सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Airtel और Jio में से कौन वेस्ट
आपको बता दें कि जियो और एयरटेल के इस प्लान में 30 रुपये का अन्तर है. एयरटेल का प्लान जियो के प्लान से 30 रुपये ज्यादा का है. लेकिन अगर हम डेटा की बात करे तो जियो की तुलना में एयरटेल 500MB कम दे रहा है। इससे यह साफ पता चलता है की जियो का यह प्लान एयरटेल से सस्ता है.