iQOO ने 16GB RAM के साथ लॉन्च किया अबतक का सबसे तगड़ा फोन, किमत सिर्फ इतनी

Follow Us

iQOO 12 5G Launched in India: iQOO ने अपने टीजर के माध्यम से टीज को लॉन्च (Launch) करने का बाद अब भारत में भी उसने अपना एक नया फोन लॉन्च किया हैं. आपको बता दें की iQOO भारत (India) में अबतक का सबसे पॉवर फुल (Powerfull) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm snapdragon) 8 जेन 3 SoC लॉन्च करने जा रही हैं. यह पहली OEM कंपनी होने वाली हैं. हालांकी ओईएम कंपनी (Company) ने यह दावा किया है की यह डिवाइस ब्लोटवेयर से फ्रि होगा, और ये एक क्लियर यूजर इंटरफेस पेश भी देखने को मिलेगा. इस स्मार्ट फोन (Smart Phone) में आपको 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) देखने को मिलेगा.

आपको बता दें की कंपनी ने इस फोन को iQOO 12 के नाम से लॉन्च किया हैं यह स्मार्ट फोन आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलने वाला हैं. तो चलिए जानते है फोन के बारे में.

iqoo

यहां देखें इसकी किमत

आपको बता दें की iQOO ने अपने नए स्मार्ट फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया हैं, लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) में, दरअसल भारत में यह स्मार्ट फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया है. हालांकी 12GB रैम वाला फोन 52 हजार 999 रुपये का है वही 16GB रैम वाला फोन 57 हजार 999 रुपये की किमत में लॉन्च किया गया हैं.

iqoo (2)

iQOO 12 पर मिलेगा शानदार छुट

दरअसल iQOO 12 पर आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहको को 3 हजार रुपये का भारी छुट मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी Vivo/iQOO के यूजर के लिए 3000 से लेकर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी दे रही हैं.

iqoo (1)

यहां देखें iQOO 12 5G की खूबियां

आपको बता दें की इस iQOO 12 में 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगी जिसमें 2800 x 1260 px का रेजोल्यूशन  दिया गया है तो वहीं 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ, HDR10+, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट भी दिया गया हैं इस फोन में 1400 निट्स ब्राइटनेस, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग जैसे कई फिजर्स दिए गए हैं. अगर वही इस कैमरे की बात करे तो इस फोन में 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है वही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं साथ ही 5000 mah की बैट्री दि गइ है.