गाड़िया (Car) अभी के समय में यात्रा का सबसे बढ़िया और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला साधन है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में भी सभी लोग कार का काफी इस्तेमाल करते है क्यूंकि ये काफी सुरक्षित और आसान है। हालाँकि ठण्ड के समय में गाड़ी चालाने में थोड़ी बहुत परेशानी होती है। अभी पुरे भारतवर्ष में ख़ास करके उत्तर भारत में कड़ाके की शर्दी हो रही है। इस कारण गाडी चालक को कोहड़े से भी काफी दिक्कत होती है और लोग गाड़ी चलाने के लिए काफी सावधानी बरतते है।
इसी कारण गाड़ी चलाते वक़्त शीशे पर फॉग जैम जाते है और आगे देख पाना मुमकिन नही होता है। ऐसे ही ठंड में काफी कम दूर तक दिखाई देते है और उसके ऊपर से अगर फॉग जैम जाता है तो और दिक्कत होती है।
सामने आई नई कार एक्सेसरी :
इसी बीच अभी मार्केट में एक नई कार एक्सेसरी निकल कर आई है और सभी लोग इसी के बारे में चर्चा कर रहे है। इस कार एक्सेसरी से आपकी इस फॉग की परेशानी दूर हो सकती है और लोग इसका इस्तेमाल करके इस मुश्किल से बच सकते है। इस एक्सेसरी का नाम है एंटी वाटर फिल्म स्टीकर जिसको सिर्फ आपको अपने शीशे पर चिपकाना है और इसके बाद आपके शीशे पर पानी या फॉग नहीं जमेगा और आप आसानी से गाड़ी चला पाएंगे।
सस्ते दाम पर है उपलब्ध :
ये एक्सेसरी अभी चर्चा का कारण बनी हुई है जहाँ सभी लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे है वही अगर इसके प्राइज के बारे में बात करे तो इस एक्सेसरी की कीमत मात्र 269 रुपये है और आप इसको किसी भी ई कॉमर्स की वेबसाइट या अपने आस-पास के मार्केट से खरीद सकते है।