Android यूज़र्स की बल्ले बल्ले, Google ने लॉन्च किया खास टूल! अब झट से बन जाएगी e-Sim

Follow Us

जामाना अभी काफी ज्यादा बदल रहा है जहाँ सभी लोग नई नई आधुनिक चीजो के पीछे जा रहे है और काफी नई चीजे अपना रहे है जिसके काफी फायदे भी है वही काफी नुकसान भी जहाँ उसके कारण कुछ चीजो पर प्रभाव भी पड़ता है। इसी से जुड़ी एक नई चीज सामने आई है।

आजकल के टाइम पर सभी लोग ई सिम (E SIM card) का इस्तेमाल कर रहे है। पिछले कुछ समय से लोग स्मार्टफ़ोन (Smartphone) का इस्तेमाल कर रहे है। इसी कारण अभी फिजिकल सिम की जगह लोग उस सिम का इस्तेमाल कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिजिकल सिम से इ सिम पर स्विच करना काफी आसान है।

हालाँकि अभी भी लोगो को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में इ सिम को ट्रान्सफर करने से काफी कठिनाई होती है और इसी कारण जब लोग मोबाइल चेंज करते है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बीच जानी मानी कंपनी गूगल ने बड़ी घोषणा करी है।

Google ने लॉन्च किया ये टूल :

इसी बीच बीते महीने हुए मोबाइल कांफ्रेंस में गूगल (Google) ने एक काफी  बड़ी बात की थी जहाँ गूगल ने बोला था कि वो एक ऐसा टूल लाने का प्रयास कर रहे है और वो जल्दी ही मार्केट में ऐसा टूल लॉन्च कर सकते है। इसके बारे में सभी लोगो ने काफी चर्चा भी करी थी।

इसी बीच गूगल के नए फोन यानी कि पिक्सेल 8 में इस टूल को देखा गया है। आपकी जानकरी के लिए बता दे कि फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने पुराने पिक्सेल फोन से इ सिम बदल कर नए में डाल सकते है जहाँ सभी को उम्मीद है कि बाकी फोन के लिए भी ये सुविधा आ जायेगा।