सस्ते में दमदार 5G स्मार्टफोन ला रही है स्वदेशी कंपनी! Vivo, Oppo की बढ़ेगी टेंशन

Follow Us

इस बदलती और तेजी से चल रही दुनिया में आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन (Smartphone) काफी ज्यादा जरुरी है। इसी कारण आपको अच्छा स्मार्टफ़ोन लेना काफी जरुरी है ताकि आप आसानी से अपने सारे काम कर सके। इसी बीच आपको जानकार ये ख़ुशी होगी भारत की स्वदेशी कंपनी ने फ़ोन लॉन्च किया है।

आपको बता दे कि भारत (India) की कंपनी LAVA ने अभी मार्केट एम् तगड़ी वापसी की है और उन्होंने अहि इ नया मोबाइल मार्केट में लांच किया है जिसके बारे में अभी सभी लोग काफी ज्यादा चर्चा कर रहे है। लावा के द्वारा दिसम्बर 2023 में युवा 3 प्रो फ़ोन लॉन्च किया गया था वही अभी उसका अपग्रेड वर्शन युवा 4 5जी लॉन्च किया है।

टिपस्टर ने किया खुलासा :

आपकी जानकारी के ली बता दे कि काफी प्रसिद्ध टिपस्टर पारस गुगलानी ने लावा के इस फ़ोन के बारे में लीक किया है जहाँ उनके हिसाब से लावा इस फ़ोन में यूज़र्स को रियल पैनल पर राउंड सर्किल ,इ एक बड़ा कैमरा मोडुल देखने को मिलेगा जो आज कल का ट्रेंड बना हुआ है।

इसके अलावा आपको बता दे कि इस फ़ोन में आपको 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। वही इसके अलावा पीछे दुसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का और आगे का कैमरा 16 मेगापिक्सेल का हो सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि लावा इस मोबाइल के कैमरा सेटअप को इआई के फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है।

इसके अलावा अन्य बड़े फीचर के बारे में बात करी जाए तो इस फ़ोन में आपको 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेनसिटी 6080 प्रोसेसर, 6जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और ये मोबाइल एंड्राइड 13 पर चलेगा। सबसे बड़ी बात ये है कि ये फ़ोन 10000 के बजट में लॉन्च हो सकता है।