भारत (India) में गाड़ियों (Car) का काफी ज्यादा चलन है जहाँ भारत में काफी ज्यादा गाडी चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि काफी ज्यादा लोग गाडी खरीद रहे है और इसी कारण गाड़ियों को लेकर भी अभी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
वही गाडी लेते हुए आपको काफी सारी चीजो का ध्यान देना चाहिए जहाँ आपके पास आजकल काफी ज्यादा विकल्प उपलब्ध है। इसी कारण आपको गाडी लेने से पहले सभी चीजे को ध्यान में रखना चाहिए और अपने वजट के हिसाब से सबसे बेहतरीन गाडी लेनी चाहिए।
कुआ होता है लीटर इंजन :
अपने gआदि लेते वक़्त ध्यान दिया होगा कि गाडी में लिखा आता है कि कितने लीटर का इंजन है जिसका मतलब ये नहीं होता है कि गाडी एक अन्दर कितना तेल आने वाला अहै बल्कि इसका मतलब ये होता है कि गाडी कितनी ज्यादा पॉवरफुल है।
1 लीटर इंजन का मत्क्ब होता है कि गाडी में एक लीटर जितनी है और इसका वॉल्यूम 1 लीटर का है। इसक मतलब ये ये होता है कि गाडी 1000 सीसी की है जिसके बारे में बता सकते है कि गाडी कितनी ज्यादा तकत्बर है। इस से ही गाडी के परफॉरमेंस के बारे में जाना जाता है।
इसमें भी काफी ज्यादा गाड़ियों में अलग अलग स्ट्रोक भी होते है और जिसको भी आपको ध्यान में रखने की काफी ज्यादा जरुरत है। इसी कारण आपको इन चीजो पर भी ध्यान देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 1.2 लीटर, 2.4 लीटर जैसी कैपेसिटी की गाडिया होती है।