Airtel Unlimited Data Plan: भारतीय बाजार में दो ही टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company) का बोल बाला है। जी हां आपको बता दें की देश में सबसे ज्यादा ग्राहंक जियो कंपनी (Jio Company) की है. तो वही इस रेस में एयरटेल (Airtel) दुसरे नंबर पर आता है। जियो (Jio) के युजर्स (Users) की बात करें तो पुरे देश में लगभग 44 करोड़ से अधिक युजर्स है। हांलाकी एयरटेल के लगभग 37 करोड़ से अधिक ग्राहंक है। दोनो ही कंपनी (Company) अपने ग्राहकों (customers) के लिए एख से बढ़कर एक ऑफर (Offer) लाती रहती है.
आपको बता दें कि एयरटेल ने अपने करोड़ो ग्राहको के लिए क जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। आपको एयरटेल के अधिकतम प्लान (Plan) में फ्रि कॉलिंग (Free Calling) की सुविधा देखने को मिलती है। हांलाकी कई बार रिचार्ज (Recharge) के साथ मिल रहे डेटा से हमारा काम नही होता है जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी कई तरह के डेटा बूस्टर पैक (Booster Pack) के सुविध निकली है जिससे यूजर्स को काफी मद्द मिल रही है।
जानें एयरटेल (Airtel) के डेटा बूस्टर (Data Booster) के बारे में
एयरटेल के डेटा बूस्टर की बात करें तो आपको कई प्रकार के ऑफर देखने को मिलते है। आपको डेटा बूस्टर में 65 रुपये का एक पैक आता है। जिसमें आपको करिब 4GB का डेटा देखने को मिलता है। हांलाकी इस प्लान की वैलिडिटी आपके रिचार्ज प्लान तक की होती है। दरअसल आपको इसमें 58 रुपये का एक और डेटा बूस्टर पैक देखने को मिलता है। आपको इसमें 3GB तक का डेटा ऑफर किया जाता है। आपको बता दें कि ये ऑफर का आप फायदा तभी ले सकते जबतक आपका रिचार्ज पैक एक्टिव है। वरना आप डेटा बूस्टर का इस्तेमाल नही कर सकते है।
Airtel का सबसे सस्ता डेटा बूस्टर (Data Booster)
आपको बता दें कि एयरटेल में सबसे सस्ता डेटा बूस्टर 29 रुपये का आता जिसमें आपको 2GB का डेटा पैक मिलता। हांलाकी आपको इस प्लान में खास ध्यान यह रखना होगा की इसकी वैलिडिटी मात्र दो दिन की ही होती है। फिर आप इस पैक का उपयोग करें या ना करें यह दो दिन में समाप्त हो जाएगा।