37 करोड़ यूजर्स की बल्ले-बल्ले! ये कंपनी सिर्फ 399 में दे रही ब्रॉडबैंड, DTH, कॉलिंग के साथ 3300 GB डाटा

Follow Us

Airtel Recharge Plan Update: एयरटेल भारत देश की दुसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) है। बता दें कि कंपनी के पास लगभग 37 करोड़ से ज्यादा ग्राहक (Customer) मौजुद है। कंपनी (Company) के पास अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नए प्लान (Plan) भी मौजुद है। आपको बता दें कि कंपनी हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान भी लाती रहती है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारें में बताने जा रहे है।

दरअसल इस प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है। लेकीन आपको इस प्लान में ब्रॉडबैंड (Broadband) से डीटीएच (DTH) भी शामील है। बता दें कि ये प्लान Airtel Black के अंतर्गत आता है। और ये एयरटेल के सबसे बेसिक प्लान मे आता है। दरअसल यह प्लान उन लोगो के लिए है, जिनको ब्रॉडबैंड की ज्यादा जरुरत है, जिन्हें DTH के साथ कॉलिंग की भी जरुरत है। कई लोगों को तो इस प्लान के बारें में पता ही नही है। अगर आप भी अपने घर ऑफिस में सस्ता ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते है जिसके साथ डीटीएच और कॉलिंग भी मिले तो आपके लिए ये एक  बेहतर ऑप्शन है।

airtel

दरअसल हम एयरटेल जिस प्लान के बारें में बताने जा रहे है। वो 399 रुपये का ब्रॉडबैंड स्टैंडबॉय प्लान है। आपको बता दें कि पहले ये 199 रुपये में आया करता पर कंपनी ने इसे बंद कर  दिया है।

जानें एयरटेल (Airtel) के 399 रुपये वाले प्लान (Plan) के बारें में

दरअसल एयरटेल का यह प्लान भी एयरटेल ब्लैक के अंतर्गत आता है, बता दें कि 399 रुपये का यह प्लान एयरटेल का सबसे बेसिक प्लान है। अगर आप भी बार-बार रिचार्ज करने से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इस प्लान को लेकर बिंदास हो सकते हैं दरअसल आपको 3000 रुपये देकर इसका कनेक्शन लेना होगा जिसके बाद से आप 5-6 महीने के लिए बिंदास हो सकते हैं। बता दें कि इस प्लान के साथ आपको 18% जीएसटी यानी 500 रुपये इंटरनेशनल चार्ज भी शामिल है। आपको इस प्लान के साथ 10 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड मिल जाएगा

जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा

आपको इसमें अनलिमिटेड डाटा (यानी 3300GB) डाटा देखने को मिलेगा इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी दे रही है। हालांकि ग्राहकों को लैंडलाइन का इंस्ट्रूमेंट खुद ही खरीदना होगा। इस प्लान के साथ कंपनी राउटर फ्री दे रही है। बता दे कि इस प्लान में आपको डीटीएच की सुविधा दी जा रही है। साथ ही यूजर्स को फ्री एक्सट्रीम बॉक्स भी मिलता है। इतना ही नही आपको 260 रुपये के टीवी चैनल मुफ्त देखने को मिलेंगे।