भारत पहुंचा सेमी फाइनल में
आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत के सभी ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं। और भारत ने सभी के सभी मैच जीत कर शीर्ष स्थान पर अपनी सेमी फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने सभी टीम को अच्छे मार्जिन से मात दी है। और इस बार के वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार लग रही है। और इस बार का विश्व कप देख कर तो यही लग रहा है कि कोई भी टीम उनकी हरा नहीं सकती। और इस भारत की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है।
इस टीम से होगा मैच
अब सेमी फाइनल का सफर शुरू होने वाला है। और भारत सेमी फाइनल में पहुंच गई है। और उनके साथ तीन टीम और सेमी फाइनल में आ गई है। जिसमें प्रथम स्थान पर भारत की टीम है। दूसरी नंबर पर आने वाली टीम है साउथ अफ्रीका। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। और चौथे स्थान पर न्यू जीलैंड की टीम है। न्यू जीलैंड की टीम ने ही पिछली बार भारत का विश्व कप विजेता बनने का सपना चूर चूर कर दिया था। और इस बार भारतीय टीम उनसे बदला लेने के मकसद से उतरेगी।
पहला सेमी फाइनल
अब बात की जाए दोनो सेमी फाइनल के मैच की, तो पहला सेमी फाइनल का मैच भारत और न्यू जीलैंड के बीच होने वाला है। ये मैच 15 नवंबर की तारिक को 2 बजे से प्रसारित किया जाएगा। और ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारत की टीम न्यू जीलैंड से बदला लेने के लिए उतरेगी।
दूसरा सेमी फाइनल
और वहीं दूसरे सेमी फाइनल के मैच की बात करें तो, तो दूसरा सेमी फाइनल का मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। ये मैच 16 नवंबर की तारिक को 2 बजे से प्रसारित किया जाएगा। और ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के आमने सामने होगी।