भारतीय क्रिकेट टीम (India national cricket team) अभी इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ 5 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान में चल रहा है। वही इस सीरीज से पहले भारत ने अफ्घनिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसमे युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम में फिनिशर के तौर पर अपनी जगह पक्की करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) एन अभी को अपने प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस किया है। उन्हें भारतीय टीम का भविष्य बताया जा रहा है और T20 क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने टी20 रैंकिंग में एक लम्बी छलांग लगाईं है।
आईसीसी रैंकिंग में ऊपर आए रिंकू सिंह :
भारतीय टीम एक युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने हालिया समय में भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी आईसीसी (International Cricket Council) टी20 रैंकिंग में 39 पायदानों की छलांग लगाईं है और वो 548 पॉइंट के साथ 31वे स्थान पर पहुँच गए है। भारत के बाकी प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बात करी जाए तो कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस रैंकिंग में 19 स्थानों की छलांग लगाकर 49वे रैंकिंग पर पहुँच गए है। वही विराट कोहली को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वो 46वें स्थान पर है।
कम वक़्त में रिंकू सिंह ने बनाया बड़ा नाम :
रिंकू सिंह ने पिछले साल टी२० क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़ कर नही देखा है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। हाल ही हुए सभी टी20 सीरीज में उन्हें मौके मिले है और वो उन मौको का जमकर फायदा उठा रहे है।
ऐसा रहा है रिंकू सिंह का करियर :
रिंकू सिंह के करियर के बारे में बात करी जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 15 टी20 मुकाबले और 2 वनडे मुकाबले खेले है। टी20 में रिंकू सिंह ने 89 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए है। वही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2 मुकाबलों में 27.5 की औसत से 56 रन बनाए है।