T20 World Cup 2024: क्या Rohit और Virat का कट जाएगा अगले विश्व कप से पत्ता? किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Follow Us

Icc World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 में हार मिलने के बाद भारतीय टीम (Team India)की नजर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) पर टिकी हुई है। भारतीय फैंस के दिलों से फाइनल मुकाबले में मिली उस हार के गम को भुलाना मुस्किल हो रहा है, ऐसे में भारतीय टीम फैंस को अगले साल होने वाले T20 विश्व कप में जीत का तोहफा दे सकते हैं। इस विश्व कप के लिया तैयारी अभी से शुरू हो गई है।

virat rohit (1)

किसेमिलेगी टीम की कमान 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 23 नवंबर से 5 T20 मैचों का सीरीज होने वाला है। ओडीआई विश्व कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज से साफ है की भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले T20 विश्व कप के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। चौंकाने वाली बात है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के स्क्वॉड में हाल में हुए विश्व कप टीम में शामिल सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। इसमें विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में एक सवाल यह भी है की अगले विश्व कप में टीम की कमान किसके हाथ सौंपा जाएगा।

viraata

2022 से T20 नहीं खेले हैं रोहित और विराट

अगले साल होने वाले T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड बीसीसीआई के लिए बड़ा चिंता बना हुआ है। यहां तक को रोहित और विराट का भी यह विश्व कप खेलना मुस्किल लग रहा है। बता दें कि दोनो दिग्गज खिलाड़ियों ने नवंबर 2022 के बाद से कोई T20 मुकाबले नहीं खेले हैं, ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें विश्व कप स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि रोहित और विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल नहीं करने का कारण उन्हें आराम देना भी हो सकता है। इस पर देशभर के क्रिकेट फैंस की नजर होगी, T20 विश्व कप में भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है।

rohit (3)