Suryakumar Heath Update: भारतीय टीम (India national cricket Team) के T20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार चोट से जूझ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर लगी टखने की चोट के बाद, वह अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने जा रही T20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। यह पता चला है कि सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हर्निया (sports hernia) है. और उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है, जिसके कारण वह मुंबई (Mumbai) के घरेलू मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे और आईपीएल 2024 (IPL-2024) की शुरुआती मैचों का हिस्सा भी नहीं होंगे।
वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए)में सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया के ऑपरेशन के लिए जल्द ही जर्मनी रवाना होंगे जहां उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी होगी बीसीसीआई के सूत्रों से खबर मिली है कि सूर्यकुमार यादव की रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के संभावित शुरुआती मैचों में अनुपस्थिति की संभावना है।
जानें और किस बल्लेबाज ने करवाई है हर्निया सर्जरी
हालांकि ध्यान रहे जून में होने जा रहे हैं T20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें पर्याप्त समय प्रदान करना होगा ताकि वह चोट से उभर सके और भारतीय टीम का हिस्सा बन सकें, जहां सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जा रहे हैं। हालांकि आपको बता दें 2022 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी आईपीएल में चोट लगने के बाद स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी।
जानें क्या होता है हर्निया सर्जरी (hernia surgery)
आपको बता दें स्पोर्ट्स हर्निया,जिसे एथलेटिक प्यूबल्जिया भी कहा जाता है, जो पेट के निचले हिस्से या कमर के मांसपेशियों या टेंडन को प्रभावित करता है, जिससे पूरे शरीर में दर्द होता है और यह दर्द बढ़ता ही जाता है। यह दर्द कभी तेज तो कभी हल्का हो सकता है। दरअसल यह दर्द महीनो तक पीछा नहीं छोड़ता, यह स्थिति अक्सर खेलों से जुड़ी होती है। आपको बता दें, स्पोर्ट्स हर्निया नाम होने के बावजूद इसमें वास्तविक हर्निया शामिल नहीं होता है. बल्कि कमर की मांसपेशियों और टेंडन से जुड़ी समस्याएं होती हैं जिससे शरीर में लगातार दर्द होता रहता है।