MS Dhoni New Car: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान (Former Indian Captain) रह चुके हैं, वह विकेटकीपर (wicketkeeper) और बल्लेबाजी (Batsman) तथा अपनी शांत और तेज दिमाग वाली कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अंतिम क्षणों में गेम को बदल देने वाले खिलाड़ी (Player) हैं वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान समय में कप्तान भी हैं.
एम एस धोनी (MS Dhoni) को अपनी उच्चतम उपलब्धियां के लिए 2008 में भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं. इलके अलावा भारत सरकार ने उन्हें 2009 और 2018 में भारत के चौथे और तीसरे पुरस्कार पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है. एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे इकलौते कप्तान थें, जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप आईसीसी टी-20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी भारत को दिलाई है. उनके निजी जीवन की बात करें वो अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा सिंह के साथ झारखण्ड के रांची शहर में रहते हैं.
यहां देखें धोनी की गाड़ीयों के कलेक्शन
दरअसल एम एस धोनी अपनी कार और बाइक कलेक्शन के लिए काफी चर्चित रहते हैं. आपको बता दें की उनके पास कई लग्जरी कारे भी हैं, उनके पास उनकी फेवरेट कार विंटेज 18 भी है. वहीं बाईकों की बात करे तो 70 बाईको का कलेक्शन हैं. यहीम नहीं धोनी हिंदुस्तान मोटर्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
देखें धोनी की नई गाड़ी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक विडीयो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिंद्र सिंह धोनी एक नई चमचमाती काली मर्सिडीज़ एएमजी g63 मॉडल काफी सुर्खियां बटोर रही है. वह अपने फीचर्स के लिए जानी जाती है. यें 9 गेयर के साथ आती है. मर्सिडीज एमजी g63 जिसकी नंबर प्लेट 0007 है. जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सीएसके के लिए 7 नंबर की जर्सी पहनते है. धोनी 7 नंबर को काफी लक्की मानते है. शायद यहीं कारण है की उन्होंने अपनी नई गाड़ी का नंबर 0007 लिया है.