भारतीय टीम (India national cricket team) अभी इंग्लैंड (England cricket team) के खिलाफ 5 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था। भारतीय टीम को इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद टीम की काफी आलोचना हो रही हैं।
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को पटकनी दी है जिसकी काफी लोगो को उम्मीद नही थी। इस मुकाबले के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की खासकर काफी आलोचना हो रही है जहां वो इस मुकाबले में काफी ज्यादा ही फ्लॉप थे।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस :
उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करे जाने की मांग की जा रही हूं और अगर टीम को उन्हें रिप्लेस ही करना है तो भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) उन्हें रिप्लेस कर सकते है जो अभी रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से आग उगल रहे है।
हनुमा विहारी ने किया कमाल :
हनुमा विहारी अभी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हिस्सा ले रहे है जहां आंध्रप्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके सामने सारे ही गेंदबाज़ काफी ज्यादा फीके नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 347 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 52 की स्ट्राइक रेट से 183 रनो की गजब पारी खेली है। इस पारी क्व दौरान उन्होने 21 चौके और 3 छक्के लगाए है।
वो भारतीय टीम का पहला एक अहम हिस्सा हुआ करते थे और उन्होने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को काफी मुकाबले भी जिताए है। हालांकि पिछले कुछ समय से वो टीम का हिस्सा नही है लेकिन उस प्रदर्शन को देख कर लगता है वो वापसी कर सकते है।