Indian Bowler: हर्वजन सिंह (Harbhajan Singh) भारतीय टीम (Indian Team) के पुर्व स्पिनर (Spinner) रहे हैं, हालाकि वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह चुके हैं. अब वो बतौर कमेंटेटर (Commentator) और एक्सपर्ट के तौर पर अपनी भुमिका निभाते हुए नज़र आतें हैं. वो अपनी बातों को बिना झिझक मीडिया (Media) के सामने रखते हैं.
हर्वजन सिंह ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में इस गेंदवाज को लेकर बड़ा दावा किया हैं, उन्होंने कहां की इस गेंदवाज को दुनिया का कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं मार सकता हैं.
जाने कौन हैं, वो गेंदवाज.
हालहि में विक्रम सथाये को दिए गए एक इंटरव्यू में हर्वजन सिंह ने केदार जाधव को लेकर बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा की केदार की गेंदबाजी पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज बैक फुट पर जाकर छक्का नहीं मार सकता है. वो आगे कहते की जो भी बल्लेबाज केदार की बॉल पर छक्का मारेगा उसे 100 रुपये इनाम में देंगे.
कैसी हैं केदार जाधव की गेंदबाजी.
केदार जाधव की बॉलिंग काफी शानदार हैं,और बॉलर से इनका एक्शन भी चेंज हैं जीस कारन इनकी बॉल पर आगे बढकर मारना काफी कठिन होता हैं,जिसको लेकर हर्वजन सिंह ने यह दावा किया हैं.
कैसा रहा हैं केदार जाधव का करियर
केदार जाधव भारतीय टीम के एक बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज रहे हैं. वह टीम के काफी बेहतरीन ऑलरॉउन्डर खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने 73 वन्डे मैच खेला हैं,जिसमें 42.09 के स्ट्राइक से 1389 रन बनाया हैं, यहीं नहीं जाधव ने 9 टी20 इन्टरनेश्नल मैच खेला जिसमे उन्होंने 20.33 की स्ट्राइक से 122 रन बनाया हैं. केदार ने 51 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.96 की इकॉनमी से 24 विकेट अपने नाम की हैं. केदार जाधव की यही काबिलियत भारतिय टीम के पुर्व स्पिनर हर्वजन सिंह को याद आया और उन्होंने जमकर जाधव की तारिफ की.