IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी इस बार दुबई (Dubai) में रखी गई जहां पर आईपीएल (IPL)के 10 टीमों ने 332 खिलाड़ियों (Players) पर जमकर बोली लगाई. हालांकि 77 खिलाड़ियों को ही अपने नाम कर पाई. सभी टीमों के पास इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए थे. दुबई में हो रहे इस मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया (Australia Player) के तेज गेंदबाज (Bowler) मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) रहे उन्हें KKR (कोलकाता नाइट राइडर) ने 24.75 करोड रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा वही दुसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के पैट कमिंस रहे. इसी के साथ भारत के अक्षर पटेल और अन्य महंगे प्लेयर शामिल हुए.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम (Team) की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran)ने ऑस्ट्रेलिया प्लेयर पेट केमिनिश (pat cummins) पर एक बड़ा दौड़ लगाया है और उन्हें 20.5 करोड रुपए की मोटी रकम में खरीदा काव्या मारन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन में प्लेयर को खरीदने के लिए 34 करोड़ रुपए लेकर पहुंची थी. जिसमें से उन्होंने 31.80 करोड़ रुपए खर्च किए और 3. 20 करोड़ रुपय बचा लिए. आपको बता दे की सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन सन टीवी के मालिक कलानिधि मरान की बेटी है. काव्या मरान के साथ उनके पिता भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक हैं. जिन्होंने साल 2018 में इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी और फ्रेंचाइजी की कमान अपनी बेटी काव्या को सौंप दिया. काव्य इस फ्रेंचाइजी के साथ अपने पिता के सन टीवी नेटवर्क के कारोबार में भी काफी एक्टिव रहती हैं
जाने कितनी पढ़ी लिखी है काव्या मरान (Kaviya Maran)
आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मरान की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने भारत देश के अलावा विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई की है काव्या का प्राइमरी पढ़ाई चेन्नई में हुई इसके बाद वह बिजनेस की पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गई.
जाने काव्या मरान का नेटवर्क (Kaviya Maran Net worth)
जन भारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के माने तो काव्या कुल संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपए है वही उनके पिता कलानिधि मरान के पास लगभग 19 हजार करोड़ रुपए की कुल संपत्ति गई है. कुल संपत्ति के मामले में तमिलनाडु में आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में काव्या के पिता साल 2019 में प्रथम पद पर थें.